{"_id":"69275913209d19230503e90c","slug":"a-massive-campaign-was-launched-to-raise-awareness-among-women-and-girls-basti-news-c-207-1-sgkp1006-148450-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: महिलाओं और बालिकाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए चलाया व्यापक अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: महिलाओं और बालिकाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए चलाया व्यापक अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Thu, 27 Nov 2025 01:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती। जनपद के समस्त थानों में मिशन शक्ति टीम के माध्यम से नारी सुरक्षा, महिला सशक्तीकरण और साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के लिए पंपलेट वितरित किए गए और महिला संबंधी अपराधों, साइबर अपराध और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। थाना गौर की टीम ने ग्राम सुजिया में अभियान चलाकर महिलाओं और बालिकाओं को पंपलेट वितरित किए। थाना छावनी की टीम ने क्षेत्र में भ्रमण कर महिला सशक्तीकरण और साइबर अपराध से संबंधित जानकारी साझा की। थाना कोतवाली की टीम ने रोडवेज, कटेश्वर पार्क और गांधीनगर में अभियान चलाया।
थाना रूधौली की टीम ने ग्राम पचारी खुर्द में पंपलेट वितरित किया। एंटी रोमियो स्क्वाॅड ने कस्बा नगर में महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया। थाना हरैया की टीम ने बभनान मोड़ में अभियान चलाया। दुबौलिया की टीम ने ग्राम रमवापुर राजा में पंपलेट वितरित किए। थाना सोनहा की टीम ने कस्बा सोनहा, सल्टौवा, भीरिया, पंचमोहनी, महनुआ और चौकवा में जागरूकता अभियान चलाया।
थाना कलवारी की टीम ने माझा कला (लुफ्ताबाद) में महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया। थाना पुरानी बस्ती की टीम ने निर्मली कुंड में अभियान चलाया। थाना कप्तानगंज और थाना नगर की टीमों ने अपने-अपने कस्बों में पम्पलेट वितरण कर महिला सशक्तीकरण और साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। एसपी अभिनंदन ने बताया कि अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
Trending Videos
थाना रूधौली की टीम ने ग्राम पचारी खुर्द में पंपलेट वितरित किया। एंटी रोमियो स्क्वाॅड ने कस्बा नगर में महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया। थाना हरैया की टीम ने बभनान मोड़ में अभियान चलाया। दुबौलिया की टीम ने ग्राम रमवापुर राजा में पंपलेट वितरित किए। थाना सोनहा की टीम ने कस्बा सोनहा, सल्टौवा, भीरिया, पंचमोहनी, महनुआ और चौकवा में जागरूकता अभियान चलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना कलवारी की टीम ने माझा कला (लुफ्ताबाद) में महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया। थाना पुरानी बस्ती की टीम ने निर्मली कुंड में अभियान चलाया। थाना कप्तानगंज और थाना नगर की टीमों ने अपने-अपने कस्बों में पम्पलेट वितरण कर महिला सशक्तीकरण और साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। एसपी अभिनंदन ने बताया कि अभियान लगातार चलाया जा रहा है।