{"_id":"681d0aab5c3b215a630ba0e8","slug":"a-student-carrying-his-admit-card-was-beaten-up-on-the-way-basti-news-c-207-1-sgkp1006-136211-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: प्रवेश पत्र लेकर जा रहे छात्र को रास्ते में पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: प्रवेश पत्र लेकर जा रहे छात्र को रास्ते में पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Fri, 09 May 2025 01:18 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
महराजगंज (बस्ती)। हर्रैया थाना क्षेत्र रेहरवा बिहरा इंटर काॅलेज के पास स्कूल से प्रवेश पत्र लेकर घर जा रहे छात्र को मनबढ़ों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारा-नीटा और जान-माल की धमकी दी। पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र बलुआ गांव निवासी अर्जुन गौतम ने तहरीर दी है कि 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे अशोक महाविद्यालय तेनुआ भारत नगर से प्रवेश पत्र लेकर घर जा रहा था। रेहरवा बिहरा इंटर कालेज के पास रोहित चौधरी निवासी रेहरवा थाना हर्रैया, कुलदीप यादव निवासी बेमहारी थाना दुबौलिया तथा रवि तिवारी निवासी भरू थाना कप्तानगंज अपशब्द कहने लगे। मना करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारने-पीटने लगे।
विज्ञापन
Trending Videos
कप्तानगंज थाना क्षेत्र बलुआ गांव निवासी अर्जुन गौतम ने तहरीर दी है कि 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे अशोक महाविद्यालय तेनुआ भारत नगर से प्रवेश पत्र लेकर घर जा रहा था। रेहरवा बिहरा इंटर कालेज के पास रोहित चौधरी निवासी रेहरवा थाना हर्रैया, कुलदीप यादव निवासी बेमहारी थाना दुबौलिया तथा रवि तिवारी निवासी भरू थाना कप्तानगंज अपशब्द कहने लगे। मना करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारने-पीटने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन