{"_id":"697bbbdbd75be6085c0b2981","slug":"bachaipur-became-the-first-water-offering-village-of-the-division-basti-news-c-207-1-bst1005-152180-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: मंडल का पहला जल अर्पण गांव बना बछईपुर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: मंडल का पहला जल अर्पण गांव बना बछईपुर
विज्ञापन
जल अर्पण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी व विधायक हर्रैया अज
विज्ञापन
बस्ती। विक्रमजोत ब्लॉक के बछईपुर ग्राम पंचायत ने मंडल का पहला जल अर्पण गांव बनने का गौरव हासिल किया है। बृहस्पतिवार को यहां आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने प्रधान को प्रतीक स्वरूप जल कलश सौंपकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विभागीय अधिकारियों ने कहा कि, गांव के हर घर को नल से जल मिल रहा है। पेयजल संसाधनों की जानकारी दी और सरकार की योजनाओं को भी बताया। गांव में आयोजित जल अर्पण दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि हर्रैया विधायक अजय सिंह व ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह रहे।
उन्होंने प्रतीक स्वरूप जल कलश सौंपकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि इसी के साथ पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत और ग्रामीणों के हाथों में होगी। प्रधान के नेतृत्व में गांव के लोग स्वयं जलापूर्ति व्यवस्था का संचालन, रखरखाव और निगरानी करेंगे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हर घर जल योजना गांवों के जीवन में बड़ा बदलाव ला रही है। दो करोड़ 13 लाख 23 हजार रुपये की लागत से तैयार परियोजना के तहत गांव के 226 परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। गांव में बच्चों की ओर से प्रभातफेरी भी निकाली गई।
एक्सईएन जलनिगम ग्रामीण योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि योजना में बछईपुर के अलावा राजस्व गांव सांडपुर व उदयपुर खुर्द भी है। जनसंख्या 1509 है। नलकूप एक, शिरोपरि जलाशय क्षमता 125 किलो./12 मीटर स्टेजिंग, पाइपलाइन 8080 मीटर, राइजिंग मेन 30 मीटर पंप हाउस एक, गृह संयोजन 269 और 16 किलोवाट का सोलर प्लांट लगा है।
इस दौरान डीडीओ अजय कुमार सिंह, मुख्य अभियंता गोरखपुर वीपी सिंह, अधीक्षण अभियंता जलनिगम महेंद्र राम, प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Trending Videos
विभागीय अधिकारियों ने कहा कि, गांव के हर घर को नल से जल मिल रहा है। पेयजल संसाधनों की जानकारी दी और सरकार की योजनाओं को भी बताया। गांव में आयोजित जल अर्पण दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि हर्रैया विधायक अजय सिंह व ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने प्रतीक स्वरूप जल कलश सौंपकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि इसी के साथ पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत और ग्रामीणों के हाथों में होगी। प्रधान के नेतृत्व में गांव के लोग स्वयं जलापूर्ति व्यवस्था का संचालन, रखरखाव और निगरानी करेंगे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हर घर जल योजना गांवों के जीवन में बड़ा बदलाव ला रही है। दो करोड़ 13 लाख 23 हजार रुपये की लागत से तैयार परियोजना के तहत गांव के 226 परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। गांव में बच्चों की ओर से प्रभातफेरी भी निकाली गई।
एक्सईएन जलनिगम ग्रामीण योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि योजना में बछईपुर के अलावा राजस्व गांव सांडपुर व उदयपुर खुर्द भी है। जनसंख्या 1509 है। नलकूप एक, शिरोपरि जलाशय क्षमता 125 किलो./12 मीटर स्टेजिंग, पाइपलाइन 8080 मीटर, राइजिंग मेन 30 मीटर पंप हाउस एक, गृह संयोजन 269 और 16 किलोवाट का सोलर प्लांट लगा है।
इस दौरान डीडीओ अजय कुमार सिंह, मुख्य अभियंता गोरखपुर वीपी सिंह, अधीक्षण अभियंता जलनिगम महेंद्र राम, प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
