{"_id":"697bc1eee17b3d033e0c4786","slug":"thieves-searched-a-closed-house-but-found-nothing-basti-news-c-207-1-bst1006-152148-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: बंद मकान चोरों ने खंगाला, कुछ भी नहीं लगा हाथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: बंद मकान चोरों ने खंगाला, कुछ भी नहीं लगा हाथ
विज्ञापन
विज्ञापन
बनकटी। लालगंज थाना क्षेत्र के देईसांड़ बाजार में बुधवार की रात बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने खंगाला डाला, मगर उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा। पुलिस पड़ोसी के घर लगे सीसीटीवी से चोरों का पता लगाने में जुटी है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर घर में घुसते हुए दिखे हैं।
जानकारी के अनुसार, बस्ती-महुली मार्ग पर स्थित देईसांड़ चौराहे के पूरब सुनील सिंह व अनिल सिंह का मकान है। मकान 20 दिन से बंद था। दो माह पहले उनकी मां का निधन हो गया था। ब्रह्मभोज में शामिल होकर करीब 20 दिन पहले दोनों भाई लखनऊ चले गए। बुधवार की रात तीन चोर शटर का ताला तोड़कर घर में घुस गए। बॉक्स और आलमारी को खंगाल डाल, मगर दूसरी मंजिल पर नहीं जा पाए। ऐसे में चोरों को खाली हाथ लौटना पड़ा।
बृहस्पतिवार की सुबह देईसांड़ निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह गाड़ी खड़ी करते समय ताला टूटा देख उन्होंने सुनील व अनिल के रिश्तेदार महेंद्र सिंह को सूचना दी। मौके पर पहुंचे रिश्तेदार ने लालगंज पुलिस और इसके बाद मकान मालिक को चोरी की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, बस्ती-महुली मार्ग पर स्थित देईसांड़ चौराहे के पूरब सुनील सिंह व अनिल सिंह का मकान है। मकान 20 दिन से बंद था। दो माह पहले उनकी मां का निधन हो गया था। ब्रह्मभोज में शामिल होकर करीब 20 दिन पहले दोनों भाई लखनऊ चले गए। बुधवार की रात तीन चोर शटर का ताला तोड़कर घर में घुस गए। बॉक्स और आलमारी को खंगाल डाल, मगर दूसरी मंजिल पर नहीं जा पाए। ऐसे में चोरों को खाली हाथ लौटना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार की सुबह देईसांड़ निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह गाड़ी खड़ी करते समय ताला टूटा देख उन्होंने सुनील व अनिल के रिश्तेदार महेंद्र सिंह को सूचना दी। मौके पर पहुंचे रिश्तेदार ने लालगंज पुलिस और इसके बाद मकान मालिक को चोरी की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है।
