{"_id":"6859b10d94831a081509f76d","slug":"former-pradhans-son-committed-suicide-by-shooting-a-pistol-at-his-temple-basti-news-c-207-1-sgkp1006-138878-2025-06-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Basti News: कनपटी पर पिस्टल दाग कर पूर्व प्रधान के बेटे ने की खुदकुशी, लाईसेंसी थी...या अवैध- हो रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: कनपटी पर पिस्टल दाग कर पूर्व प्रधान के बेटे ने की खुदकुशी, लाईसेंसी थी...या अवैध- हो रही जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Tue, 24 Jun 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन
सार
कोठवा भरतपुर निवासी कमलेश पांडेय पुत्र हंसराज पांडेय सोमवार रात लगभग आठ बजे अपने कमरे में बैठे थे। घर के बाहर उनके भाई दिनेश पांडेय उर्फ झिनकू अन्य लोगों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी घर के अंदर से गोली दगने की आवाज सुनकर सब लोग भागकर कमरे में गए तो देखा कि कमलेश खून से लथपथ पड़े थे।

खुदकुशी करने वाले कमलेश पांडेय की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कोठवा भरतपुर गांव के पूर्व प्रधान के 28 वर्षीय बेटे कमलेश पांडेय ने सोमवार रात करीब आठ बजे अवैध पिस्टल से कनपटी पर गोली मार ली, जिससे मौत हो गई। परिवार के लोग घटना से हत्प्रभ हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की वजह के बारे में पुलिस परिवार के लोगों से जानकारी ले रही है, मगर कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा है।

Trending Videos
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोठवा भरतपुर निवासी कमलेश पांडेय पुत्र हंसराज पांडेय सोमवार रात लगभग आठ बजे अपने कमरे में बैठे थे। घर के बाहर उनके भाई दिनेश पांडेय उर्फ झिनकू अन्य लोगों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी घर के अंदर से गोली दगने की आवाज सुनकर सब लोग भागकर कमरे में गए तो देखा कि कमलेश खून से लथपथ पड़े थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। इसी बीच एसएचओ चंदन कुमार भी मौके पर पहुंच गए। एसएचओ ने बताया कि पिस्टल कब्जे में ले ली गई है। यह पिस्टल उसके पास कहां से आई, इसकी भी जांच चल रही है।
मृतक कमलेश पांडेय के पिता हंसराज ग्राम प्रधान थे। कमलेश के माता-पिता की मौत पहले हो चुकी है। कमलेश अपने भाई दिनेश पांडेय के साथ रहते थे। घर की माली हालत भी ठीक नहीं है। दिनेश की शादी हो चुकी है जबकि कमलेश अविवाहित थे। किसी तरह दोनों भाइयों का गुजर-बसर हो रहा था। वारदात के समय दिनेश पांडेय घर के बाहर थे जबकि, उनकी पत्नी 10 दिन पूर्व मायके चली गई हैं।