{"_id":"67bd63637acbcd8eee0b7033","slug":"hanging-body-of-young-man-found-in-basti-fear-of-taking-extreme-steps-due-to-exam-stress-2025-02-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Basti News: छात्र का फंदे से लटकता मिला शव...परीक्षा के तनाव का शक- दरवाजा तोड़ अंदर घुसी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: छात्र का फंदे से लटकता मिला शव...परीक्षा के तनाव का शक- दरवाजा तोड़ अंदर घुसी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 25 Feb 2025 12:00 PM IST
विज्ञापन
सार
जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर जिले के बौर व्यास गांव का निवासी आदर्श पांडेय(17 ) कोतवाली क्षेत्र के बैरिहवा मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहता था। रामबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा 12 में पढ़ता था।

मृतक आदर्श पांडेय( फाइल फोटो)
- फोटो : स्त्रोत- सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बस्ती शहर के बैरिहवा मोहल्ले में किराए के कमरे में रहने वाले 12वीं के छात्र का कमरे में फंदे से लटकता शव मिला। मृतक, सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग का छात्र था और उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि उसका दो पेपर अच्छा नहीं हुआ था, जिसे लेकर वह तनाव में था।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर जिले के बौर व्यास गांव का निवासी आदर्श पांडेय(17 ) कोतवाली क्षेत्र के बैरिहवा मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहता था। रामबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा 12 में पढ़ता था। बताया जा रहा है कि सोमवार रात कमरे में उसे फंदा लगा लिया। हालांकि अभी तक कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की पुष्टि हो सकेगी।