{"_id":"681d0af0e1885abc7d027fc4","slug":"ncc-girls-cadets-got-c-certificate-basti-news-c-207-1-kld1003-136223-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स को मिला सी सर्टिफिकेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स को मिला सी सर्टिफिकेट
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Fri, 09 May 2025 01:20 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
बस्ती। एपीएनपीजी कॉलेज के एनसीसी वर्ष- 2025 में सी प्रमाणपत्र परीक्षा में उत्तीर्ण गर्ल्स कैडेट्स को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय प्रताप सिंह ने 32 कैडेट्स को प्रमाण पत्र दिए। इस मौके पर प्राचार्य ने शुभकामना देते हुए कहा कि देश सेवा व अन्य क्षेत्रों में सेवा देते हुए जनपद का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी मेजर राजेंद्र बौद्ध, महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट सौम्या पाल ने कैडेट्स की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। 15 यूपी गर्ल्स बटालियन से सीनियर जीसीआई सीमा राय ने एनसीसी से मिलने वाले लाभ व आगामी शिविर की जानकारी दी। इस मौके पर सूबेदार मेजर सी के मंडल हवलदार समरजीत, विनोद प्रजापति समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
विज्ञापन
Trending Videos
कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी मेजर राजेंद्र बौद्ध, महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट सौम्या पाल ने कैडेट्स की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। 15 यूपी गर्ल्स बटालियन से सीनियर जीसीआई सीमा राय ने एनसीसी से मिलने वाले लाभ व आगामी शिविर की जानकारी दी। इस मौके पर सूबेदार मेजर सी के मंडल हवलदार समरजीत, विनोद प्रजापति समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन