{"_id":"691e23a00cc472a0de081ee8","slug":"sugarcane-laden-truck-collides-with-neem-tree-people-get-disturbed-due-to-traffic-jam-basti-news-c-207-1-sgkp1006-148017-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: नीम के पेड़ से टकराया गन्ना लदा ट्रक, जाम से लोग हुए परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: नीम के पेड़ से टकराया गन्ना लदा ट्रक, जाम से लोग हुए परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
बभनान। कस्बे में बुधवार दोपहर गन्ना लदा ओवरहाइट ट्रक एक नीम के पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ जड़ सहित टूटकर ट्रक पर लटक गया। इससे बभनान रेलवे रोड चौराहे पर करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। बाद में चीनी मिल के क्रेन से पेड़ को हटाकर रास्ता साफ किया गया।
जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 1 बजे ओवरहाइट ट्रक पेड़ से टकराया, जिससे पेड़ टूटकर ट्रक पर अटक गया। घटना में आसपास के करीब एक दर्जन मकानों की बिजली की केबलें भी टूट गईं। गनीमत रही कि उस समय विद्युत सप्लाई बंद थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
अचानक हुई घटना से चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। चार पहिया एवं दो पहिया वाहन चालकों की सांसें अटक गईं। दुकानदार भी घबराकर दुकान से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही पावर हाउस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। ट्रांसपोर्टर द्वारा दी गई सूचना पर चीनी मिल के सिक्योरिटी ऑफिसर आरआर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद मिल से बुलाए गए क्रेन ने पेड़ को ट्रक से हटाया और सड़क किनारे खाली स्थान पर ले जाया गया। पेड़ हटते ही बभनान-हर्रैया, बभनान-गौरा चौकी और बभनान-मसकनवा मार्ग पर यातायात बहाल हो सका।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पेड़ ट्रक पर न टिकता और सीधे सड़क पर गिरता, तो दुकानों व राहगीरों को भारी नुकसान हो सकता था। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ओवरहाइट गन्ना लादने वाले ट्रकों और मानक विहीन ट्राॅलियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 1 बजे ओवरहाइट ट्रक पेड़ से टकराया, जिससे पेड़ टूटकर ट्रक पर अटक गया। घटना में आसपास के करीब एक दर्जन मकानों की बिजली की केबलें भी टूट गईं। गनीमत रही कि उस समय विद्युत सप्लाई बंद थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अचानक हुई घटना से चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। चार पहिया एवं दो पहिया वाहन चालकों की सांसें अटक गईं। दुकानदार भी घबराकर दुकान से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही पावर हाउस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। ट्रांसपोर्टर द्वारा दी गई सूचना पर चीनी मिल के सिक्योरिटी ऑफिसर आरआर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद मिल से बुलाए गए क्रेन ने पेड़ को ट्रक से हटाया और सड़क किनारे खाली स्थान पर ले जाया गया। पेड़ हटते ही बभनान-हर्रैया, बभनान-गौरा चौकी और बभनान-मसकनवा मार्ग पर यातायात बहाल हो सका।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पेड़ ट्रक पर न टिकता और सीधे सड़क पर गिरता, तो दुकानों व राहगीरों को भारी नुकसान हो सकता था। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ओवरहाइट गन्ना लादने वाले ट्रकों और मानक विहीन ट्राॅलियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं को रोका जा सके।