{"_id":"6815fe327fc8e37d270d5125","slug":"the-body-of-a-teenager-was-found-hanging-from-a-fan-in-a-room-of-the-house-in-basti-2025-05-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Basti News: ननिहाल आई किशोरी का फंदे से लटकता मिला शव, रात में भोजन कर सोने गए, सुबह पंखे से झूल रहा था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: ननिहाल आई किशोरी का फंदे से लटकता मिला शव, रात में भोजन कर सोने गए, सुबह पंखे से झूल रहा था
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Published by: रोहित सिंह
Updated Sat, 03 May 2025 05:00 PM IST
विज्ञापन
सार
शुक्रवार को भोजन करने के बाद सभी सोने चले गए। जागृति घर के प्रथम तल पर स्थित कमरे में सोने चली गई। सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर न आने पर मां पुष्पा देवी उसे जगाने के लिए गई। कमरा अंदर से बंद होने के कारण उन्होंने आवाज लगाई। लेकिन कोई जवाब न होने पर अन्य घरवालों को भी बुला लिया।

किशोरी की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
थाना क्षेत्र के बैरागल गांव में मां के साथ ननिहाल आई 16 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया। उसकी मां ने बताया कि घर के प्रथम तल पर बने कमरे में पंखे में बंधी रस्सी के फंदे में लटका हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस एवं फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Trending Videos
थाना क्षेत्र के बैरागल गांव निवासी जगन्नाथ तिवारी की बेटी पुष्पा की शादी संतकबीरनगर जनपद के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के हर्रैया गांव में हुई है। करीब डेढ़ महीने पहले पुष्पा अपनी 16 वर्षीय बेटी जागृति उर्फ डॉली को साथ लेकर मायके आई हुई थी। शुक्रवार को भोजन करने के बाद सभी सोने चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जागृति घर के प्रथम तल पर स्थित कमरे में सोने चली गई। सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर न आने पर मां पुष्पा देवी उसे जगाने के लिए गई। कमरा अंदर से बंद होने के कारण उन्होंने आवाज लगाई। लेकिन कोई जवाब न होने पर अन्य घरवालों को भी बुला लिया। इसके बाद कमरे में खिड़की से झांक कर देखा तो जागृति कमरे में लगे पंखे से झूल रही थी।
आनन फानन दरवाजा तोड़कर परिवार के लोग अंदर कमरे में पहुंचे। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने एवं फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का जांच-पड़ताल कर परिजनों से जानकारी लिया। परिजनों ने बताया कि जागृति तिवारी सभी के साथ खाना-पीना खा कर शाम आठ बजे छत के प्रथम तल पर बने कमरे में सोने चली गई। किन परिस्थितियों में उसने ऐसा किया इसकी किसी को कुछ जानकारी नहीं है। जागृति तिवारी चार बहनों में तीसरे नम्बर की थी।