{"_id":"689ce5804d9508dea509c939","slug":"the-body-of-a-young-man-who-slept-with-his-brother-was-found-hanging-from-a-noose-basti-news-c-207-1-sgkp1006-141946-2025-08-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: भाई के साथ सोए युवक का फंदे से लटका मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: भाई के साथ सोए युवक का फंदे से लटका मिला शव
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
दुबौलिया। थाना क्षेत्र के धरमूपुर के नैपुरवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पीछे जामुन के पेड़ में दुपट्टे के सहारे 18 वर्षीय युवक का शव लटका मिला। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने शव नीचे उतरवाया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नैपुरवा गांव निवासी मोहम्मद अकरम करीब एक वर्ष से मुंबई में रहते हैं। बाकी परिवार के साथ उनके दोनों बेटे 18 वर्षीय शाहिद व 14 वर्षीय तहसीन रजा घर पर रहते थे। बताया जा रहा है कि शाहिद को रतौंधी की बीमारी थी। बुधवार सुबह करीब पांच बजे उसकी चाची घर के पीछे गई तो जामुन के पेड़ में दुपट्टे के सहारे शाहिद को लटके देख शोर मचाया।
छोटे भाई तहसीन रजा ने बताया कि शाहिद मेरे साथ ही एक ही तखत पर सोते थे। रात में सभी लोगों ने एक साथ खाना खाया कब उठकर वह चला गया, मुझे जानकारी नहीं हो पाई। मां कहकशां बानो पुत्र के गम में बदहवास हो जा रही थीं।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कारण का पता चलेगा।

Trending Videos
दुबौलिया। थाना क्षेत्र के धरमूपुर के नैपुरवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पीछे जामुन के पेड़ में दुपट्टे के सहारे 18 वर्षीय युवक का शव लटका मिला। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने शव नीचे उतरवाया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नैपुरवा गांव निवासी मोहम्मद अकरम करीब एक वर्ष से मुंबई में रहते हैं। बाकी परिवार के साथ उनके दोनों बेटे 18 वर्षीय शाहिद व 14 वर्षीय तहसीन रजा घर पर रहते थे। बताया जा रहा है कि शाहिद को रतौंधी की बीमारी थी। बुधवार सुबह करीब पांच बजे उसकी चाची घर के पीछे गई तो जामुन के पेड़ में दुपट्टे के सहारे शाहिद को लटके देख शोर मचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
छोटे भाई तहसीन रजा ने बताया कि शाहिद मेरे साथ ही एक ही तखत पर सोते थे। रात में सभी लोगों ने एक साथ खाना खाया कब उठकर वह चला गया, मुझे जानकारी नहीं हो पाई। मां कहकशां बानो पुत्र के गम में बदहवास हो जा रही थीं।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कारण का पता चलेगा।