सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Basti News ›   The village headman was shot by contract killers; three people have been arrested.

Basti News: प्रधान पर सुपारी किलरों ने चलाई थी गोली, तीन गिरफ्तार

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:39 AM IST
विज्ञापन
The village headman was shot by contract killers; three people have been arrested.
वाल्टरगंज क्षेत्र में प्रधान पर गोली चलाने के आरोपी। स्रोत पुलिस
विज्ञापन
बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मझौवा खुर्द के प्रधान विनोद राजभर पर 21 दिसंबर 2025 को प्रधानी के चुनाव को लेकर चलाई गई गोली का पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश कर दिया। पुलिस का दावा है कि प्रधान की हत्या के लिए सुपारी किलरों की मदद ली गई थी। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के तीन आरोपियों को महदेवा पुल से गिरफ्तार किया है। अन्य की पुलिस तलाश कर रही है।
Trending Videos

इस साजिश का मास्टर माइंड सुखपाल वर्मा बताया जा रहा है। वह खुद को डॉक्टर बताता है और मझौवा खुर्द से प्रधानी का चुनाव लड़ना चाहता था। गोलीकांड में गिरफ्तार आरोपियों में मझौचा खुर्द गांव निवासी सुखपाल वर्मा, सदर कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी हृदय निवासी अमन उपाध्याय और सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भुअर निरंजनपुर निवासी हिमांशु आजाद शामिल हैं। अमर आरओ प्लांट का संचालक है। पुलिस ने आरोपियों के पास से देसी तमंचा, कारतूस और सुपारी के 5750 रुपये बरामद किए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी अभिनंदन ने वाल्टरगंज पुलिस, स्वाॅट और सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस लाइंस सभागार में रविवार को गोलीकांड का खुलासा करते हुए एसपी अभिनंदन ने बताया कि आरोपी हिमांशु आजाद ने पूछताछ में बताया कि मझौवा खुर्द के प्रधान विनोद राजभर को गोली मारने की साजिश रचने का मास्टर माइंड सुखपाल वर्मा है। सुखपाल ग्राम मझौवा खुर्द का रहने वाला है और प्रधानी का चुनाव लड़ना चाहता है। कुछ दिन पहले मझौवा खुर्द के प्रधान विनोद राजभर व पूर्व प्रधान जुग्गीलाल के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था। उसी का लाभ उठाने के लिए सुखपाल ने प्रधान विनोद राजभर की हत्या कराकर उसमें पूर्व प्रधान जुग्गीलाल को फंसाने की साजिश रची थी।
एसपी ने बताया कि साजिश के तहत प्रधान विनोद राजभर को मरवाने के लिए सुखपाल वर्मा ने सल्टौवा निवासी और बस्ती में हॉस्पिटल चलाने वाले बृजेश सिंह से 3.20 लाख में सौदा तय किया। सुखपाल ने एडवांस के तौर पर 70 हजार रुपये बृजेश सिंह को दिए थे। शेष रुपये काम होने के बाद देने की बात कही गई थी। इसमें से एक लाख रुपये हिमांशु तथा डेढ़ लाख रुपये में अमन को दो लड़कों का इंतजाम करने के लिए देने की बात कही गई थी।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में अमन ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के रहने प्रिंस यादव व भद्रेश्वर नाथ मंदिर बस्ती के पास का रहने वाले जिगर यादव को 50-50 हजार रुपये में तय कर बृजेश सिंह से मिलवाया गया था। बृजेश सिंह ने जिगर व प्रिंस को पूरी योजना बताई थी। प्रधान विनोद राजभर की पहचान भी कराई गई थी।

-----------
यह है घटनाक्रम
21 दिसंबर 2025 को हिमांशु, प्रिंस यादव व जिगर कुमार मिलकर प्रधान विनोद राजभर को जान से मारने के लिए बाइक से गए थे। बाइक बृजेश सिंह ने उपलब्ध कराई थी। आरोपी पहले चाय की दुकान के पास विनोद राजभर को गोली मारना चाहते, मगर दुकान पर काफी भीड़ भी, इसलिए गोली नहीं चलाई। फिर घर जाने वाले रास्ते पर पुलिया पर प्रिंस व जिगर ने प्रधान विनोद को जान से मारने की नियत से फायरिंग कर भाग गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed