{"_id":"6946f7c8f7c627fae20fe91f","slug":"1062-farmers-will-get-compensation-of-rs-18-crore-bhadohi-news-c-191-1-svns1015-136337-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: 1062 किसानों को मिलेगा 18 करोड़ का मुआवजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: 1062 किसानों को मिलेगा 18 करोड़ का मुआवजा
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्ञानपुर। 16 गांव के 1062 किसानों को 18 करोड़ मुआवजा दिया जाएगा। करीब 63 करोड़ 46 लाख की लागत से बनी ज्ञानपुर से नथईपुर-इमामगंज मार्ग में किसानों ने अपनी दी है। राजस्व विभाग और लोक निर्माण विभाग ने किसानों की सूची को तैयार कर लिया है। दो से तीन दिनों में मुआवजे का वितरण शुरु हो जाएगा।
ज्ञानपुर से नथईपुर, कारीगांव होकर प्रयागराज के इमामगंज तक सड़क बनी है। इस मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण आवागमन में काफी दिक्क्तें होती थीं। इसे देखते हुए करीब दो वर्ष पूर्व सड़क चौड़ीकरण योजना में शामिल किया गया।
अधिकांश हिस्से में सड़क निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि कुछ स्थानों पर बिजली के खंभे न हटने के कारण कार्य लंबित है। सड़क चौड़ीकरण के दौरान नथईपुर, कारीगांव सहित कुल 17 गांवों के किसानों की जमीन का आंशिक अधिग्रहण किया गया था। अंश निर्धारण को लेकर जटिलताओं के चलते करीब एक वर्ष से अधिक समय तक किसानों की सूची तैयार करने में विलंब हुआ। लंबे प्रयास के बाद अंततः प्रभावित किसानों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है।
डीएम के निर्देश पर अब कुल 1062 किसानों को मुआवजे के दायरे में लिया गया है, जिन्हें करीब 18 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से दो से तीन दिनों में मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे लंबे समय से मुआवजे का इंतजार कर रहे किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
-- -- -- -- -- -- -
वर्जन
नथईपुर-इमामगंज मार्ग के चौड़ीकरण में 1062 किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है। सभी का मुआवजा तय कर लिया गया है। करीब 18 करोड़ मुआवजा दिया जाएगा। दो से तीन दिनों में किसानों को मुआवजा वितरित कर दिया जाएगा। - संदीप कुमार सरोज, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग।
Trending Videos
ज्ञानपुर से नथईपुर, कारीगांव होकर प्रयागराज के इमामगंज तक सड़क बनी है। इस मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण आवागमन में काफी दिक्क्तें होती थीं। इसे देखते हुए करीब दो वर्ष पूर्व सड़क चौड़ीकरण योजना में शामिल किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकांश हिस्से में सड़क निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि कुछ स्थानों पर बिजली के खंभे न हटने के कारण कार्य लंबित है। सड़क चौड़ीकरण के दौरान नथईपुर, कारीगांव सहित कुल 17 गांवों के किसानों की जमीन का आंशिक अधिग्रहण किया गया था। अंश निर्धारण को लेकर जटिलताओं के चलते करीब एक वर्ष से अधिक समय तक किसानों की सूची तैयार करने में विलंब हुआ। लंबे प्रयास के बाद अंततः प्रभावित किसानों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है।
डीएम के निर्देश पर अब कुल 1062 किसानों को मुआवजे के दायरे में लिया गया है, जिन्हें करीब 18 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से दो से तीन दिनों में मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे लंबे समय से मुआवजे का इंतजार कर रहे किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
वर्जन
नथईपुर-इमामगंज मार्ग के चौड़ीकरण में 1062 किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है। सभी का मुआवजा तय कर लिया गया है। करीब 18 करोड़ मुआवजा दिया जाएगा। दो से तीन दिनों में किसानों को मुआवजा वितरित कर दिया जाएगा। - संदीप कुमार सरोज, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग।
