सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bhadohi News ›   50 residents of Khamaria are stranded between village and town, SIR forms not delivered

Bhadohi News: गांव-नगर के बीच अधर में खमरिया के 50 लोग, नहीं पहुंचा एसआईआर फाॅर्म

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Thu, 11 Dec 2025 01:33 AM IST
विज्ञापन
50 residents of Khamaria are stranded between village and town, SIR forms not delivered
विज्ञापन
खमरिया। नगर के वार्ड सात बगीचा मोहल्ले के करीब 50 लोगों तक एसआईआर फाॅर्म नहीं पहुंच पाया है। नगर पंचायत में बीते निकाय चुनाव में वोटिंग के बाद भी बीएलओ के पास इनका फाॅर्म न होने से ये लोग हैरत में पड़ गए हैं। नगर क्षेत्र की सूची में इनका नाम नहीं है और ग्राम पंचायत का कहना है कि ये टाउन एरिया के निवासी हो चुके हैं। ऐसे में असमंजस बढ़ गया है। प्रभावित लोगों ने एसडीएम और अधिशासी अधिकारी को पत्र भी लिखा लेकिन अब तक कोई निष्कर्म नहीं निकल सका है। नगर पंचायत खमरिया के वार्ड सात के बगीचा मोहल्ला निवासी उमाशंकर यादव, रमाशंकर यादव, फूलचंद यादव, राजेश यादव, चंद्रावती देवी के परिवार के करीब 50 लोग यह साबित करने में लगे हैं कि वे नगर पंचायत खमरिया के निवासी हैं। नगर पंचायत का यह हिस्सा पहले अहिमनुपर गांव का भाग था। इसे सुल्तानापुर के नाम से जाना जाता था। बाद में यह नगर पंचायत खमरिया में चला गया। इन लोगों को 2020 में ही अहिमनपुर गांव के पूर्व प्रधान डॉ. श्रीप्रकाश मिश्र ने लिखित रूप से बताया था कि यह बस्ती अब खमरिया नगर पंचायत का हिस्सा है।
Trending Videos

2024 में वर्तमान प्रधान रामप्रकाश ने भी यही बात बताई। इन लोगों में कुछ ने बीते निकाय चुनाव में वोटिंग भी की थी। इसके बावजूद अब तक इन लोगों के पास एसआईआर फाॅर्म नहीं पहुंच सका है। परिवार के सभी लोगों के पास आधार, पैन जैसे जरूरी कागज हैं। परिवार के महेश यादव ने बताया कि उन्होंने खमरिया नगर पंचायत से पानी का कनेक्शन लिया है। बिजली कनेक्शन भी है, जिसका नियमित भुगतान करते हैं। अब इस मोहल्ले के लोगों ने खमरिया में अपना नाम दर्ज करने की मांग की है, ताकि वे एसआईआर जैसे जरूरी फाॅर्म को भर सकें। बीएलओ ने बताया कि उन्हें जो लिस्ट मिली है, उसमें इन लोगों का नाम नहीं हैं। डीएम शैलेष कुमार ने कहा कि इन लोगों का नाम 2003 की ओरिजनल एसआईआर में नहीं था। इसलिए इनका तीसरे विकल्प के रूप में डिजिटाइजेशन किया गया है। जरूरी दस्तावेज लेकर अंतिम मतदाता सूची में इनका नाम शामिल किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed