UP: भदोही में हादसे...चार की मौत, चार की हालत गंभीर, एक ही परिवार के दो की गई जान; एक ही बाइक पर सवार थे
Road Accident in UP: भदोही जिले में विभिन्न सड़क हादसों में चार लोगों की माैत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए हैं। एक बाइक पर चार लोग सवार होकर रिश्तेदारी में जा रहे थे। उनकी बाइक पेड़ से टकरा गई थी।
विस्तार
Bhadohi News: गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के छतमी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को रात करीब साढ़े नौ बजे किसी चार पहिया वाहन की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो युवकों की जहां मौत हुई, वहीं तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया।
गोपीगंज के धारा विशंभर पट्टी निवासी अरशद 22 पुत्र निजाम, फैजान 22 पुत्र इमामुद्दीन और मनीष बिंद (20) पुत्र सुरेश बिंद निवासी मदनपुर एक ही बाइक से गोपीगंज की तरफ आ रहे थे। बाइक जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग के छतमी पहुंची, उसी दौरान अज्ञात वाहन बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
खबर मिलने पर पहुंची एनएचएआई और सरकारी एंबुलेंस से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां चिकित्सकों ने अरशद और फैजान को मृत घोषित कर दिया, जबकि मनीष को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। बताया जाता है अरशद पांच भाई में चौथे नंबर पर था और फैजान दो भाई में छोटा था। पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन की तलाश में लग गई। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत पर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
पतंग लूटने के चक्कर में कुएं में गिरा किशोर, मौत
औराई कोतवाली क्षेत्र के कोठरा गांव में बृहस्पतिवार को पतंग लूटने के चक्कर में 14 साल का शिवम उर्फ भोला कुएं में गिर गया। परिजन उसे निकालकर अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
औराई कोतवाली क्षेत्र के कोठरा गांव में बृहस्पतिवार की शाम गांव के पेट्रोल पंप के समीप पतंग उड़ा रहे थे। इसी दौरान कटी एक पतंग को लूटने के चक्कर में गांव निवासी सुरेंद्र पाल का बेटा शिवम भूमिगत और झाड़ियों से घिरे कुंए के पास जा पहुंचा। पतंग पर ध्यान होने के कारण वह असंतुलित होकर कुएं में गिर पड़ा।
उसके कुएं में गिरने के बाद अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद मौके पर जुटे आसपास के लोग व परिजनों ने उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पहुंचे औराई कोतवाल मनोज कुमार ने कार्रवाई पूरी की। बेटे की मौत की खबर लगते ही माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों में खलबली मच गई।
एक ही बाइक पर बैठकर रिश्तेदारी में जा रहे चार युवक शीशम के पेड़ से टकराए, एक की मौत
कोतवाली क्षेत्र के चौबेपुर गांव के समीप बाबूसराय–गिर्दबड़गांव रोड पर बृहस्पतिवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं तीन घायल हो गए। औराई कोतवाली के पिपरिया, मामलपुर निवासी संदीप बिंद (26), विष्णु (35), संतोष (40) व गुड्डू उपाध्याय (32) एक ही बाइक पर सवार होकर ममहर स्थित अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे।
चौबेपुर गांव के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड़े शीशम के पेड़ से टकरा गई। हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को औराई ट्रॉमा सेंटर भेजा। जहां संतोष को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं संदीप, विष्णु और गुड्डू का इलाज जारी है। विष्णु की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। औराई प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
