{"_id":"6967f6c59f2326983a0582ed","slug":"after-the-sankranti-40000-devotees-took-a-dip-in-the-ganga-bhadohi-news-c-191-1-gyn1001-137628-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: संक्रांति लगने के बाद 40 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: संक्रांति लगने के बाद 40 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
विज्ञापन
सीतामढ़ी गंगा में डुबकी लगाते श्रद्धालु । संवाद
- फोटो : बैडमिंटन स्पर्धा में मान्या ने झटका स्वर्ण पदक
विज्ञापन
ज्ञानपुर। संक्रांति तिथि बुधवार की रात 9:39 बजे लगी। सनातन संस्कृति में उदयातिथि का मान किया जाता है। इस कारण मकर संक्रांति का पर्व बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा। बुधवार की रात में संक्रांति तिथि लगते ही जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर लगभग 40 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। दान करके परिवार की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। सीतामढ़ी, रामपुर, बिहरोजपुर, कलिंजरा, गुलौरी, चतुर्मुखी, बिहरोजपुर, बेरासपुर, जहागीराबाद, भवानीपुर, बरजी, डेरवां सहित विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के गंगा में बैरिकेडिंग की गई है। महर्षि वाल्मीकि आश्रम, श्री सीता समाहित स्थल मंदिर, बड़े हनुमानजी मंदिर, सीताधाम मौनीबाबा आश्रम, बाबा धवासानाथ महादेव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की रात तक भीड़ लगी रही। बुधवार की शाम को ज्ञानपुर, गोपीगंज, महजूदा, चौरी, औराई, भदोही, सुरियावां बाजार में गुड़, तिल, लड्डू, अन्न, मिष्ठान्न, लाई-चूड़ा की खरीदारी के लिए भीड़ लगी रही। गोपीगंज के पड़ाव स्थित बरगदा हनुमान मंदिर पर श्रीरामचरित मानस पाठ के समापन के बाद खिचड़ी प्रसाद का वितरित हुआ। पुजारी अज्जू महराज, रामचंद्र कानपुरी, अजय कुमार, बबऊ सिंह आदि रहे।
स्नान का मुहूर्त
आचार्य शरद पांडेय ने बताया कि इस साल मकर संक्रांति पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा। इसी दिन सूर्य उत्तरायण में होंगे। मकर संक्रांति पर वृद्धि योग, शुक्ल द्वादशी तिथि और ज्येष्ठा नक्षत्र का विशेष संयोग बन रहा है। 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर स्नान-दान का मुहूर्त सुबह चार बजे प्रारंभ से होगा जो दोपहर तीन बजे तक रहेगा। 15 जनवरी को स्नान के लिए ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 27 मिनट से लेकर सुबह 6 बजकर 21 मिनट तक रहने वाला है। स्नान के लिए करीब 54 मिनट का ब्रह्म मुहूर्त रहेगा।
बिहरोजपुर में दो दिवसीय मेला शुरू
कौलापुर। बिहरोजपुर स्थित हनुमान मंदिर में मकर संक्रांति पर दो दिवसीय मेले की शुरुआत हुई। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। पहले दिन बुधवार को लोगों ने मेले में गृहस्थी के सामानों की खरीदारी की।
Trending Videos
स्नान का मुहूर्त
आचार्य शरद पांडेय ने बताया कि इस साल मकर संक्रांति पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा। इसी दिन सूर्य उत्तरायण में होंगे। मकर संक्रांति पर वृद्धि योग, शुक्ल द्वादशी तिथि और ज्येष्ठा नक्षत्र का विशेष संयोग बन रहा है। 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर स्नान-दान का मुहूर्त सुबह चार बजे प्रारंभ से होगा जो दोपहर तीन बजे तक रहेगा। 15 जनवरी को स्नान के लिए ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 27 मिनट से लेकर सुबह 6 बजकर 21 मिनट तक रहने वाला है। स्नान के लिए करीब 54 मिनट का ब्रह्म मुहूर्त रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिहरोजपुर में दो दिवसीय मेला शुरू
कौलापुर। बिहरोजपुर स्थित हनुमान मंदिर में मकर संक्रांति पर दो दिवसीय मेले की शुरुआत हुई। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। पहले दिन बुधवार को लोगों ने मेले में गृहस्थी के सामानों की खरीदारी की।
