सर्रोई। भदोही तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बुधवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली। मुख्य अतिथि भदोही सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद ने एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र बिंद सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
उन्होंने बार व बेंच के बीच बेहतर सामंजस्य कायम करने पर बल दिया गया। वहीं वादकारियों को हर संभव सहयोग व अधिवक्ता हित में कार्य करने का संकल्प लिया गया। सांसद ने कहा कि बार और बेंच के बेहतर सामंजस्य से ही कचहरी या तहसील चलती है। इसलिए इस सामंजस्य को बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिवक्ताओं को वादकारियों के हित में काम करने की अपील की। भदोही विधायक जाहिद बेग ने समस्त पदाधिकारियों को बधाई दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र ने कहा कि वादकारियों को न्याय मिले यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।
अधिवक्ता एकता बनाए रखने व चुनाव से पूर्व किए वायदे पर पूरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर एसडीएम अरुण गिरी, सब रजिस्ट्रार अर्चित शिवम मिश्र, औराई ब्लॉक प्रमुख बृजभूषण मिश्र, डीएम सिंह गहरवार, हरिलाल पाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक जायसवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता शोभनाथ यादव आदि रहे।