{"_id":"69490fe987086f49d007e501","slug":"bhadohi-police-encounter-two-criminal-including-one-carrying-reward-of-25-000-rupees-arrested-one-shot-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi Police Encounter: 25 हजार के इनामी बदमाश समेत दो गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक के पैर में लगी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi Police Encounter: 25 हजार के इनामी बदमाश समेत दो गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक के पैर में लगी गोली
अमर उजाला नेटवर्क, भदोही।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 22 Dec 2025 03:01 PM IST
विज्ञापन
सार
Bhadohi News: भदोही जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। औराई पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भदोही जिले की कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी अंतर्जनपदीय वांछित शिवम भारतीय व मोनू तिवारी निवासी प्रयागराज को गिरफ्तार किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में शिवम भारतीय के बाएं पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के बाद दोनों अभियुक्तों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, चाकू और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के अनुसार औराई पुलिस व एसओजी टीम सोमवार की रात उगापुर नहर पुलिया से लगभग 100 मीटर दूर ज्ञानपुर की ओर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त क्षेत्र में मौजूद हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस द्वारा घेराबंदी किए जाने पर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त शिवम भारतीय निवासी पीरकाजी, फूलपुर, प्रयागराज के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई भेजा गया। जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। मौके से उसके साथी मोनू तिवारी पुत्र हृदय शंकर तिवारी निवासी महाराज की चकिया थाना थरवई जनपद प्रयागराज को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
इसे भी पढ़ें; विस्फोट से थर्रा उठा पूरा इलाका: किन्नर का तीन मंजिला मकान बम से उड़ाया, आधी नींद में जान बचाकर भागे लोग
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, पूर्व की घटना में प्रयुक्त चाकू और काले रंग की बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद हुई। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त शिवम भारतीय परभदोही, प्रयागराज सहित अन्य जनपदों में 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। मौके पर फॉरेंसिक टीम व फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया गया।
