{"_id":"696d44699c9a75b2f60381fb","slug":"duddhi-defeated-singrauli-team-by-8-wickets-bhadohi-news-c-194-1-son1005-140612-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: दुद्धी ने सिंगरौली की टीम को 8 विकेट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: दुद्धी ने सिंगरौली की टीम को 8 विकेट से हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर के टीसीडी ग्राउंड पर रविवार को दुद्धी और सिंगरौली के बीच मैच खेला गया। इसमें मेजबान दुद्धी की टीम आठ विकेट से विजेता रही।
टॉस दुद्धी के कप्तान सागर ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंगरौली की टीम ने निर्धारित 13.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 87 रन बनाए। संजू ने चार चौकों की मदद से 16 रन जोड़े।
गेंदबाजी करते हुए दुद्धी टीम के खिलाड़ी धर्मेंद्र ने तीन ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अमन ने तीन ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीसीडी दुद्धी टीम के खिलाड़ियों ने 10.1 ओवर में दो विकेट खोकर 90 रन बनाए। इसमें रजत ने तीन छक्का और पांच चौका की मदद से 42 रन की पारी खेली।
सृजन ने एक छक्का 8 चौकों की मदद से 40 रन बनाए। सिंगरौली के खिलाड़ी विशाल ने दो विकेट हासिल किए। इस तरह दुद्धी की टीम सिंगरौली के टीम को 8 विकेट से पराजित किया। दुद्धी के धर्मेंद्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि श्रवण सिंह गोंड ने प्रदान किया।
मैच के निर्णायक इकबाल कुरैशी गौस मोहम्मद खान रहे। कंमेंट्री इरफान खिलाड़ी सलीम खान ने की। स्कोरर की भूमिका निशांत अयाज अयान ने निभाई। सोमवार को अयोध्या और टीसीडी दुद्धी के बीच प्रथम सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।
Trending Videos
टॉस दुद्धी के कप्तान सागर ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंगरौली की टीम ने निर्धारित 13.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 87 रन बनाए। संजू ने चार चौकों की मदद से 16 रन जोड़े।
गेंदबाजी करते हुए दुद्धी टीम के खिलाड़ी धर्मेंद्र ने तीन ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अमन ने तीन ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीसीडी दुद्धी टीम के खिलाड़ियों ने 10.1 ओवर में दो विकेट खोकर 90 रन बनाए। इसमें रजत ने तीन छक्का और पांच चौका की मदद से 42 रन की पारी खेली।
विज्ञापन
विज्ञापन
सृजन ने एक छक्का 8 चौकों की मदद से 40 रन बनाए। सिंगरौली के खिलाड़ी विशाल ने दो विकेट हासिल किए। इस तरह दुद्धी की टीम सिंगरौली के टीम को 8 विकेट से पराजित किया। दुद्धी के धर्मेंद्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि श्रवण सिंह गोंड ने प्रदान किया।
मैच के निर्णायक इकबाल कुरैशी गौस मोहम्मद खान रहे। कंमेंट्री इरफान खिलाड़ी सलीम खान ने की। स्कोरर की भूमिका निशांत अयाज अयान ने निभाई। सोमवार को अयोध्या और टीसीडी दुद्धी के बीच प्रथम सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।
