ज्ञानपुर। जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी शैलेष कुमार को सौंपा। इसमें उन्होंने भारतीय सामान पर लगाए गए 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ को लेकर चिंता जताई और केंद्र सरकार से तुरंत हस्तक्षेप कर कालीन उद्योग को राहत देने की मांग की। वहीं कालीन उद्योग को बचाने के लिए 30 प्रतिशत बेलआउट पैकेज दिया देने और निर्यातकों को टैक्स व ब्याज में छूट देने की मांग की। जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ से भदोही के कालीन उद्योग पर संकट हो गया है। कालीन निर्यात लगभग ठप हो गया है। कांग्रेस के को-ऑर्डिनेटर दयाशंकर पांडेय ने कहा कि अमेरिका की ओर से 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाना भारतीय कारीगरों पर सीधा प्रहार है। केंद्र सरकार को तुरंत कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप कर यह टैरिफ समाप्त कराने की दिशा में कदम उठाने चाहिए। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र दुबे राजन, सुरेश चंद्र मिश्रा, दीनानाथ दूबे, राजेश्वर दूबे, दिलीप मिश्रा, मुशीर इकबाल, सुरेश गौतम, संतोष सिंह बघेल, सुबुकतगीन अंसारी, अवधेश पाठक, स्वालेह अंसारी, मनोज गौतम आदि मौजूद रहे।