{"_id":"690201a776d68e13b70c26de","slug":"woman-died-after-hit-by-pawan-express-train-in-bhadohi-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: पवन एक्सप्रेस की चपेट में आकर महिला की मौत, खेत में काम करने के लिए जा रही थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: पवन एक्सप्रेस की चपेट में आकर महिला की मौत, खेत में काम करने के लिए जा रही थी
अमर उजाला नेटवर्क, भदोही।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 29 Oct 2025 05:29 PM IST
सार
Bhadohi News: ऊंज थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास एक महिला की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
मौके पर रोते बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भदोही जिले में ऊंज थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पश्चिम तरफ बुधवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। महिला खेत की तरफ काम करने के लिए निकली थी। इस बीच पवन एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
ऊंज थाना क्षेत्र के बसही निवासी कौशल्या देवी (60) पत्नी स्व. सियाराम यादव बुधवार की सुबह खेत में काम करने के लिए घर से निकली थी। वह पूर्वोत्तर रेलवे के ऊंज रेलवे फाटक के पश्चिम दिशा में पहुंची। इस बीच अचानक पवन एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजरी। जिससे बचने के चक्कर में अचानक वह ट्रेन के चपेट में आ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में मौके पर ही महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे। महिला के बेटे जकुमार यादव और पुत्रवधू का रो-रो कर बुरा हाल है। महिला के पति सियाराम यादव की पूर्व में ही एक रेल दुर्घटना में ही मौत हो गई थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। ऊंज थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।