UP: पत्नी को बहन बता दोस्तों से मिलवाता था, पूछने पर पति बोला- मेरी मर्जी-मेरी लाइफ; दो पत्नियां पहुंचीं थाने
Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में नई बाजार चौकी की पुलिस के पास दो महिलाएं पहुंच गईं। आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। आरोप था कि दोनों महिलाओं से झूठ बोलकर शादी की गई थी।
विस्तार
नई बाजार चौकी क्षेत्र के गुलौरा गांव के एक युवक ने पहली बीबी के रहते दूसरी शादी रचा ली। दूसरी बीबी से पहली शादी की बात भी छुपा लिया। मामले की खबर मिलने पर दोनों पत्नी उसके घर पहुंच गई। मामला गरमाते देख युवक मौका देखकर फरार हो गया। दोनों ने भदोही कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया।
नई बाजार से सटे गुलौरा गांव निवासी अजय चौरसिया की शादी आठ दिसंबर 2021 को मिर्जापुर के भटवा की पोखरी भूदेव की गली अगौली मिर्जापुर की पूजा चौरसिया के साथ हुई। शादी के एक साल बाद ही साल 2022 में उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पूजा अपने मायके मिर्जापुर चली आई।
मायके वालों ने अजय के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराई। 24 नवंबर 2025 को अजय ने दूसरी शादी प्रयागराज की ऋषिका से कर लिया। दूसरी शादी की जानकारी होने पर पूजा प्रयागराज ऋषिका से मिलने पहुंची।
पुुलिस ने दर्ज किया मामला
दूसरी पत्नी से जब बात किया तो उसने कहा कि उससे शादी की बात छुपाई गई। मंगलवार को दोनों पहले तो गुलौरा पहुंची औ बाद में कोतवाली पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत किया। प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने कहा कि शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
पूजा चौरसिया ने बताया कि अजय मुझे जब लोगों से मिलवाता तो वह कहता कि मेरी बहन और कस्टमर है। मैं जब उससे पूछती तो वह कहता कि मेरी मर्जी...मेरी लाइफ है, ये सब चलता है। बैंगलोर में मैं उसके साथ रहती थी। इस बीच, उसने दूसरी शादी कर ली लेकिन मुझे भनक तक नहीं लगने दी।