सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bhadohi News ›   ITI student crushed by tractor uproar family stunned by only son's body driver flees with vehicle in bhadohi

UP: ITI छात्र को ट्रैक्टर ने कुचला, सात घंटे तक हंगामा, पुलिस के सामने मां ने हाथ जोड़े; बोली- इकलौता बेटा था

अमर उजाला नेटवर्क, भदोही। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Fri, 12 Dec 2025 09:20 PM IST
सार

Bhadohi News: छात्र और बुजुर्ग को ट्रैक्टर से धक्का लगाने की जानकारी मिलते ही माैके पर औराई कोतवाली की पुलिस भी पहुंच गई। दूसरी तरफ, छात्र की माैत हो जाने के बाद परिजनों और गांव वालों ने हंगामा मचा दिया।

विज्ञापन
ITI student crushed by tractor uproar family stunned by only son's body driver flees with vehicle in bhadohi
बेटे सुजीत की माैत के बाद बिलखते परिजन। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Road Accident in UP: औराई कोतवाली क्षेत्र के बभनौटी के पास शुक्रवार को दोपहर करीब 12.30 बजे बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आने से आईटीआई के छात्र सुजीत कुमार पटेल (22) राजेश पटेल निवासी खेतलपुर की मौत हो गई, जबकि एक वृद्ध घायल हो गया। घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने हंगामा किया। 

Trending Videos




मुआवजा और कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने सात घंटे तक शव को प्रशासन को नहीं दिया। देर शाम तक एसडीएम और सीओ परिवार वालों को समझाते रहे, लेकिन परिजन नहीं माने। इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रोकर बुरा हाल हो गया है। दूसरी तरफ चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन


खेतलपुर गांव निवासी राजेश कुमार पटेल का इकलौता बेटा सुजीत पटेल आईटीआई जंगला का छात्र था। वह पढ़ाई के साथ ही शटरिंग का कार्य करता था। शुक्रवार को दोपहर में वह बाइक से बभनौटी के लिए निकला। अभी वह बाड़ी बभनौटी के समीप ही पहुंचा था कि सामने से आ रहे बेकाबू ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। इससे सुजीत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि आशापुर निवासी एक वृद्ध घायल हो गया। 

परिजनों में मचा कोहराम

भागने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक ने कई दुपहिया वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की खब लगते ही मौके पर भीड़ जुट गई। मुआवजे और कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरु कर दिया। 

खबर मिलने पर एसडीएम औराई श्याममणि त्रिपाठी, सीओ चमन सिंह चावड़ा और प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंचे। काफी समझाने के बाद भी परिवार वालों ने शव को नहीं सौंपा। देर शाम तक पुलिस और प्रशासनिक अफसर परिवार वालों को समझाते रहे। 

बेटे के मौत के बाद माता मुन्नी देवी रोते-रोते अचेत हो गई। बहन नीतू का भी रो-रो कर बुरा हाल है। बहन नीतू कक्षा 10 में पढ़ती है पिता मुंबई में रहकर मजदूरी का काम करते हैं घटना की सूचना मिलते ही पिता घर के लिए निकल दिए। 

परिजन और ग्रामीणों की मांग है कि खनन विभाग ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए। वहीं, घटना में घायल वृद्ध का भदोही के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। क्षेत्राधिकारी औराई चमन सिंह चावड़ा ने कहा कि परिवार वालों से बात हो रही है। ट्रैक्टर चालक की तलाश पुलिस कर रही है।

महीनों से चल रहा अवैध खनन, आंखे मूंदे हैं अफसर
औराई। बभनौटी औ बाड़ी क्षेत्र में अवैध तरीके से मिट्टी का खनन काफी समय से चल रहा है। खनन विभाग की उदासीनता और पुलिस के संरक्षण से 24 घंटे खनन हो रहा है। यह पहली घटना नहीं है। एक माह के अंदर सर्रोई और कौलापुर में अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो की मौत हो चुकी है जबकि कई घायल हो चुके हैं। एक के बाद एक दुर्घटना होने पर भी पुलिस और विभागीय अधिकारियों की तरफ से सख्ती नहीं की जा रही है। अपना दल एस के जिला महासचिव श्याम नारायण पटेल ने पुलिस पर खनन माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली से सरकार की छवि धूमिल हो रही है।

धनतेरस पर सुजीत ने खरीदी थी बाइक
आईटीआई के छात्र सुजीत पटेल की मौत से पूरा गांव गमगीन हो गया है। वह अपनी मां मुन्नी देवी और बहन नीतू पटेल के साथ घर पर रहता था। उसके पिता राजेश कुमार पटेल मुंबई में रहते हैं। जिस बाइक को लेकर वह बभनौटी जा रहा था उसे बीते धनतरेस को उसने खरीदा था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed