{"_id":"697bad3617acec80e507c417","slug":"laxity-in-cm-yuva-udyami-vikas-yojana-will-not-be-tolerated-dm-bhadohi-news-c-191-1-svns1017-138325-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएम युवा उद्यमी विकास योजना में कोताही बर्दाश्त नहीं : डीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम युवा उद्यमी विकास योजना में कोताही बर्दाश्त नहीं : डीएम
विज्ञापन
विज्ञापन
भदोही। कलेक्ट्रेट सभागार में बृहस्पतिवार को हुई जिला उद्योग बंधु एवं निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक हुई। बैठक में डीएम शैलेष कुमार कहा कि व्यापारियों, निवेशकों और कालीन निर्यातकों की समस्याओं का समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
सरकार की प्राथमिकता है कि रोजगार सृजन तभी संभव है, जब उद्योग बिना रोकटोक संचालित होंगे। डीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जीबीसी-5 के तहत जनपद को मिले 700 करोड़ के निवेश प्रस्ताव के लक्ष्य के पूर्ति पर जोर दिया। सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान की प्रगति समीक्षा में सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि बैंकों की प्रगति पर नजर रखें। जिन बैंकों की प्रगति खराब हो अगली बैठक में ऐसे बैंकों के नोडल अधिकारियों को भी बुलाएं। खराब प्रगति वाले बैंकों की प्रतिदिन मॉनीटरिंग रिपोर्ट मांगी। समीक्षा में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लंबित मामलों के लिए खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि जांच करके सात दिन में रिपोर्ट प्रेषित करके विभाग को सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने, सिटी ऑफ एक्सपोर्ट एक्सलेंस, डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट हब के क्रियान्वयन पर भी जोर दिया गया। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने पर भी जोर दिया गया। सीडीओ ने जिले के औद्योगिक विकास में निवेशकों से मास्टर प्लान पर चर्चा की और कहा कि बीडा से नक्शा पास कराकर ही निर्माण शुरू करें। बैठक में एएसपी शुभम अग्रवाल, उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक, निर्यातक आरके बोथरा, अमित मौर्या, एकमा के आकाश मालवीय, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग आदि रहे।
Trending Videos
सरकार की प्राथमिकता है कि रोजगार सृजन तभी संभव है, जब उद्योग बिना रोकटोक संचालित होंगे। डीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जीबीसी-5 के तहत जनपद को मिले 700 करोड़ के निवेश प्रस्ताव के लक्ष्य के पूर्ति पर जोर दिया। सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान की प्रगति समीक्षा में सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि बैंकों की प्रगति पर नजर रखें। जिन बैंकों की प्रगति खराब हो अगली बैठक में ऐसे बैंकों के नोडल अधिकारियों को भी बुलाएं। खराब प्रगति वाले बैंकों की प्रतिदिन मॉनीटरिंग रिपोर्ट मांगी। समीक्षा में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लंबित मामलों के लिए खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि जांच करके सात दिन में रिपोर्ट प्रेषित करके विभाग को सुनिश्चित करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने, सिटी ऑफ एक्सपोर्ट एक्सलेंस, डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट हब के क्रियान्वयन पर भी जोर दिया गया। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने पर भी जोर दिया गया। सीडीओ ने जिले के औद्योगिक विकास में निवेशकों से मास्टर प्लान पर चर्चा की और कहा कि बीडा से नक्शा पास कराकर ही निर्माण शुरू करें। बैठक में एएसपी शुभम अग्रवाल, उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक, निर्यातक आरके बोथरा, अमित मौर्या, एकमा के आकाश मालवीय, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग आदि रहे।
