{"_id":"6969447711af5a02f80d1690","slug":"on-makar-sankranti-125000-devotees-took-a-holy-dip-in-the-ganga-bhadohi-news-c-191-1-gyn1003-137688-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: संक्रांति पर 1.25 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई पुण्य की डुबकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: संक्रांति पर 1.25 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई पुण्य की डुबकी
विज्ञापन
सीतामढ़ी घाट पर मकर संक्रांति के स्नान पर उमड़ी भीड़। संवाद
विज्ञापन
ज्ञानपुर। माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति पर जनपद के प्रमुख घाटों पर लगभग 1.25 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। यह आंकड़ा जिला प्रशासन के अनुसार है। सबसे अधिक भीड़ सेमराधनाथ गंगा घाट पर रही। सेमराधनाथ आश्रम के महंत करूणा शंकर दास ने बताया कि सेमराधनाथ घाट पर लगभग 50 हजार लोगों ने पुण्य स्नान किया। सूर्य की किरणें निकलने से पहले ही घाटों पर पहुंचे श्रद्धालुओं स्नान के बाद ध्यान और दान करने में जुटे रहे। घाटों पर आस्था, विश्वास और उल्लास का संगम देखने को मिला। आचार्य शरद पांडेय ने बताया कि आने वाले 55 सालों तक 15 जनवरी को ही मकर संक्रांति का पुण्य स्नान होगा। सीतामढ़ी, रामपुर, बिहरोजपुर, कलिंजरा, गुलौरी, चतुर्मुखी, बिहरोजपुर, बेरासपुर, जहागीराबाद, भवानीपुर, बरजी, डेरवां घाटों पर भी आस्थावानों की भीड़ रही।
स्नान-दान के बाद ध्यान में रमे रहे श्रद्धालु
महर्षि वाल्मीकि आश्रम, श्रीसीता समाहित स्थल, बड़े हनुमान मंदिर, सीताधाम मौनीबाबा आश्रम, बाबा धवासानाथ महादेव मंदिर, सेमराधनाथ धाम, सीतामढ़ी, कबूतरनाथ मंदिर, हरिहर नाथ मंदिर में श्रद्धालु ध्यान में रमे रहे। पर्व पर ज्ञानपुर, गोपीगंज, महजूदा, चौरी, औराई, भदोही, सुरियावां बाजार में रौनक रही। गुड़, तिल, लड्डू, अन्न, मिष्ठान्न, लाई-चूड़ा, पतंग की दुकानें सजी रही।
ड्रोन सेे घाटों की गई निगरानी
मकर संक्रांति पर्व पर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रहा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बाजारों से घाट तक और प्रमुख मंदिरों में 450 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। ड्रोन कैमरे से घाटों पर निगरानी की गई।
हाईवे पर पांच हजार वाहन का ज्यादा हुआ आवागमन
मकर संक्रांति पर्व पर हाईवे पर 15 फीसदी ज्यादा वाहनों का आवागमन हुआ है। टोल प्लाजा से मिले आंकड़ों के अनुसार सामान्य दिनों में औसतन 10 से 11 हजार वाहन आते हैं। संक्रांति स्नान पर्व होने के कारण लगभग पांच हजार वाहनों का आवागमन वाराणसी से प्रयागराज और प्रयागराज-वाराणसी की ओर से हुआ।
बिहरोजपुर हनुमान मंदिर में भी रही भीड़
कौलापुर। बिहरोजपुर हनुमान मंदिर में मकर संक्रांति पर दूसरे दिन मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। महिलाओं ने पूजन-अर्चन करके मेले का आनंद लिया। महिलाओं ने मेले में खानपान, खिलौने, घरेलू उपयोग की वस्तुएं और बच्चों के खिलौनों की खरीदारी की।
मंदिरों में अनुष्ठान, खिचड़ी प्रसाद का वितरण
दुर्गागंज। सराय कंसराज स्थित चौरा माता मंदिर में मकर संक्रांति पर अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन हुआ। मुख्य यजमान प्रधान प्रतिनिधि नंदलाल मिश्रा ने धार्मिक अनुष्ठान की पूर्णाहुति के बाद भक्तों में महाप्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान मुरलीधर, लाल साहब, धनंजय, दिनेश विश्वकर्मा, हरिश्चंद्र उर्फ दानी आदि रहे। गोपीगंज काली मंदिर पर भक्तों को खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया।
संक्रांति स्नान की प्रमुख बातें
- 08 प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान
- 450 जवानों की रही तैनाती
- 04 गोताखोर हर घाट पर रहे तैनात
Trending Videos
स्नान-दान के बाद ध्यान में रमे रहे श्रद्धालु
महर्षि वाल्मीकि आश्रम, श्रीसीता समाहित स्थल, बड़े हनुमान मंदिर, सीताधाम मौनीबाबा आश्रम, बाबा धवासानाथ महादेव मंदिर, सेमराधनाथ धाम, सीतामढ़ी, कबूतरनाथ मंदिर, हरिहर नाथ मंदिर में श्रद्धालु ध्यान में रमे रहे। पर्व पर ज्ञानपुर, गोपीगंज, महजूदा, चौरी, औराई, भदोही, सुरियावां बाजार में रौनक रही। गुड़, तिल, लड्डू, अन्न, मिष्ठान्न, लाई-चूड़ा, पतंग की दुकानें सजी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
ड्रोन सेे घाटों की गई निगरानी
मकर संक्रांति पर्व पर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रहा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बाजारों से घाट तक और प्रमुख मंदिरों में 450 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। ड्रोन कैमरे से घाटों पर निगरानी की गई।
हाईवे पर पांच हजार वाहन का ज्यादा हुआ आवागमन
मकर संक्रांति पर्व पर हाईवे पर 15 फीसदी ज्यादा वाहनों का आवागमन हुआ है। टोल प्लाजा से मिले आंकड़ों के अनुसार सामान्य दिनों में औसतन 10 से 11 हजार वाहन आते हैं। संक्रांति स्नान पर्व होने के कारण लगभग पांच हजार वाहनों का आवागमन वाराणसी से प्रयागराज और प्रयागराज-वाराणसी की ओर से हुआ।
बिहरोजपुर हनुमान मंदिर में भी रही भीड़
कौलापुर। बिहरोजपुर हनुमान मंदिर में मकर संक्रांति पर दूसरे दिन मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। महिलाओं ने पूजन-अर्चन करके मेले का आनंद लिया। महिलाओं ने मेले में खानपान, खिलौने, घरेलू उपयोग की वस्तुएं और बच्चों के खिलौनों की खरीदारी की।
मंदिरों में अनुष्ठान, खिचड़ी प्रसाद का वितरण
दुर्गागंज। सराय कंसराज स्थित चौरा माता मंदिर में मकर संक्रांति पर अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन हुआ। मुख्य यजमान प्रधान प्रतिनिधि नंदलाल मिश्रा ने धार्मिक अनुष्ठान की पूर्णाहुति के बाद भक्तों में महाप्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान मुरलीधर, लाल साहब, धनंजय, दिनेश विश्वकर्मा, हरिश्चंद्र उर्फ दानी आदि रहे। गोपीगंज काली मंदिर पर भक्तों को खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया।
संक्रांति स्नान की प्रमुख बातें
- 08 प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान
- 450 जवानों की रही तैनाती
- 04 गोताखोर हर घाट पर रहे तैनात
