{"_id":"697ba9c9622a3567ba030ae4","slug":"shashank-eleven-and-the-raebareli-team-reached-the-semifinals-with-a-win-bhadohi-news-c-191-1-gyn1001-138318-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: शशांक इलेवन और रायबरेली की टीम जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: शशांक इलेवन और रायबरेली की टीम जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची
विज्ञापन
महर्षि आज़ाद स्टेडियम मेढ़ी में राज्यस्तरीय क्रिकेट खेलते खिलाड़ी। स्रोत आयोजक
विज्ञापन
सुरियावां। महर्षि आजाद स्टेडियम मेढ़ी में आयोजित महर्षि आजाद राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को दो क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया।
इसमें शशांक इलेवन मोढ़ और रायबरेली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली। हार के साथ मास्टर क्रिकेट एकेडमी सुरियावां और झारखंड की टीमें प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।
पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरी मास्टर एकेडमी की टीम 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 109 रन बना सकी। सूरत ने 20 गेंदों पर 38 रन, अभिजीत ने 26 गेंदों में 19 रन बनाए। शशांक इलेवन की ओर से मयंक दुबे ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र आठ रन देकर 3 विकेट झटके।
कुलदीप मिश्रा और अभिनव तिवारी को दो-दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शशांक इलेवन की टीम ने 13.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 114 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। हर्षित तिवारी ने 36 गेंदों पर नाबाद 44 रनों की शानदार पारी खेली।
मनु राजा ने 14 गेंदों में 26 रन और मयंक दुबे ने 14 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाकर टीम की जीत को आसान बना दिया। वहीं, दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रायबरेली की टीम ने झारखंड को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम 18.3 ओवर में मात्र 81 रन पर सिमट गई। झारखंड की ओर से अभिषेक ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। रायबरेली के लिए उमर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सात रन देकर 4 विकेट झटके।
अमित वर्मा और आनंद प्रकाश ने दो-दो विकेट लेकर विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रायबरेली की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए मात्र 6.3 ओवर में 85 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
उमर ने नाबाद 46 रन की तूफानी पारी खेली। विकेटकीपर सक्षम ने नाबाद 32 रन बनाए। प्रतियोगिता के चीफ ऑर्गेनाइजर प्रतीक महर्षि दूबे ने मोहम्मद उमर को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया।
समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, अमर बहादुर सिंह, विजयशंकर राय, राजमणि पांडेय, मथुरा प्रसाद यादव, श्याम बहादुर यादव आदि रहे।
Trending Videos
इसमें शशांक इलेवन मोढ़ और रायबरेली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली। हार के साथ मास्टर क्रिकेट एकेडमी सुरियावां और झारखंड की टीमें प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।
पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरी मास्टर एकेडमी की टीम 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 109 रन बना सकी। सूरत ने 20 गेंदों पर 38 रन, अभिजीत ने 26 गेंदों में 19 रन बनाए। शशांक इलेवन की ओर से मयंक दुबे ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र आठ रन देकर 3 विकेट झटके।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुलदीप मिश्रा और अभिनव तिवारी को दो-दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शशांक इलेवन की टीम ने 13.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 114 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। हर्षित तिवारी ने 36 गेंदों पर नाबाद 44 रनों की शानदार पारी खेली।
मनु राजा ने 14 गेंदों में 26 रन और मयंक दुबे ने 14 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाकर टीम की जीत को आसान बना दिया। वहीं, दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रायबरेली की टीम ने झारखंड को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम 18.3 ओवर में मात्र 81 रन पर सिमट गई। झारखंड की ओर से अभिषेक ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। रायबरेली के लिए उमर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सात रन देकर 4 विकेट झटके।
अमित वर्मा और आनंद प्रकाश ने दो-दो विकेट लेकर विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रायबरेली की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए मात्र 6.3 ओवर में 85 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
उमर ने नाबाद 46 रन की तूफानी पारी खेली। विकेटकीपर सक्षम ने नाबाद 32 रन बनाए। प्रतियोगिता के चीफ ऑर्गेनाइजर प्रतीक महर्षि दूबे ने मोहम्मद उमर को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया।
समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, अमर बहादुर सिंह, विजयशंकर राय, राजमणि पांडेय, मथुरा प्रसाद यादव, श्याम बहादुर यादव आदि रहे।
