{"_id":"6967f263b02c18a823034635","slug":"sunshine-during-the-day-temperature-dropped-by-one-degree-at-night-increased-chill-bhadohi-news-c-191-1-gyn1001-137637-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: दिन में खिली धूप, रात में लुढ़का एक डिग्री तापमान, बढ़ी ठिठुरन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: दिन में खिली धूप, रात में लुढ़का एक डिग्री तापमान, बढ़ी ठिठुरन
विज्ञापन
जिले में सुबह से ही खिली धूप। संवाद
विज्ञापन
ज्ञानुपर। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव का असर अब फिर से दिखने लगा है। दो दिनों से लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है। बुधवार की रात तापमान में एक डिग्री की कमी दर्ज की गई।
पछुआ हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री, न्यूनतम तापमान 6.8 ड्रिगी सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार को दिन की शुरुआत तेज धूप से हुई। सूर्यास्त के बाद 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली। इस कारण ठंड बढ़ गई।
तीन घंटे की देरी से आई पंजाब मेल
भदोही। ठंड में कमी आने के बाद से ट्रेनों के संचालन में सुधार आया है। हालांकि निरस्त ट्रेनों की सूची में अभी कमी नहीं आई है। भदोही-जंघई रेलमार्ग पर बुधवार को तीन ट्रेनें निरस्त रहीं। 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल तीन घंटे, 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल सवा दो घंटे की देरी से आई। स्टेशन अधीक्षक बीबी मिश्रा ने बताया कि बुधवार को 15120 देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस, 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहीं। बृहस्पतिवार को 15128 नई दिल्ली-बनारस केवी एक्सप्रेस, 15120 देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। शुक्रवार को 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त की गई है।
Trending Videos
पछुआ हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री, न्यूनतम तापमान 6.8 ड्रिगी सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार को दिन की शुरुआत तेज धूप से हुई। सूर्यास्त के बाद 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली। इस कारण ठंड बढ़ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन घंटे की देरी से आई पंजाब मेल
भदोही। ठंड में कमी आने के बाद से ट्रेनों के संचालन में सुधार आया है। हालांकि निरस्त ट्रेनों की सूची में अभी कमी नहीं आई है। भदोही-जंघई रेलमार्ग पर बुधवार को तीन ट्रेनें निरस्त रहीं। 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल तीन घंटे, 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल सवा दो घंटे की देरी से आई। स्टेशन अधीक्षक बीबी मिश्रा ने बताया कि बुधवार को 15120 देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस, 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहीं। बृहस्पतिवार को 15128 नई दिल्ली-बनारस केवी एक्सप्रेस, 15120 देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। शुक्रवार को 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त की गई है।
