{"_id":"686975b551701ff8f008265b","slug":"the-foundation-of-the-composite-school-jhauwan-cracked-the-lives-of-442-children-are-in-danger-bhadohi-news-c-191-1-svns1015-128414-2025-07-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: कंपोजिट विद्यालय झौवां की दरकी नींव, 442 बच्चों के जीवन पर खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: कंपोजिट विद्यालय झौवां की दरकी नींव, 442 बच्चों के जीवन पर खतरा
विज्ञापन

बाबूसराय, भदोही। औराई ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय झौवां की नींव दरक गई है। तालाब के पास स्कूल होने से बहाव के कारण नींव करीब ढाई फीट तक मिट़्टी से कट गई है। इससे विद्यालय के भवन के ढहने का खतरा बढ़ गया है। यहां पर पढ़ने वाले 442 नौनिहालों की सुरक्षा को लेकर शिक्षकों के साथ अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है।
जिले में कुल 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय हैं। इसमें एक लाख 47 हजार बच्चे पंजीकृत है। ऑपरेशन कायाकल्प, कंपोजिट ग्रांट से लेकर अन्य मदों से विद्यालयों की दशा एवं दिशा सुधारी जा रही है, हालांकि कुछ विद्यालयों की बेहतरी को लेकर ग्राम प्रधान से लेकर शिक्षा विभाग के अफसर भी संजीदा नहीं हैं। ऐसा ही कंपोजिट विद्यालय झौवां है। यहां पर पहली से लेकर आठवीं तक कुल 442 बच्चे पढ़ते हैं। तालाब के किनारे होने के कारण हर बारिश में विद्यालय के नींव को नुकसान पहुंचता है। नींव से मिट्टी कट कर बह गई। धीरे-धीरे नींव के पास दो से ढाई फीट तक खाली जगह बन गया है। इससे स्कूल भवन के प्रभावित होने की आशंका है। समय रहते अगर नहीं चेता गया तो मिट्टी खिसक जाने से विद्यालय का भवन कभी भी धराशाई हो सकता है, इससे बच्चों के जान माल का भी खतरा हो सकता है। गांव के नरेंद्र चौधरी, राधेश्याम मुरारी, संदीप किशन ने बताया कि नींव की मरम्मत जरूरी है। अगर जल्द ही ध्यान न दिया गया तो दिक्कत हो सकती है। स्कूल के प्रधानाध्यापक अमित कुमार आर्य ने बताया कि विद्यालय में 442 बच्चे पढ़ते हैं। विद्यालय के चारों तरफ 20 इंच की मोटी दीवार बनाने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन उसे अस्वीकृत कर दिया गया।
-- -- -- -- --
वर्जन
एक साल पूर्व क्रिटिकल मद से दीवार बनाने का प्रस्ताव भेजा गया। उसे अस्वीकृत कर दिया गया। उच्चाधिकारियों से वार्ता कर वहां काम कराया जाएगा। - रमाकांत सिंगरौल, बीईओ, औराई
-- -- -- -- --
इनसेट
जिले में कुल विद्यालय- 885
बच्चों की संख्या- 1.47 लाख
जर्जर स्कूलों की संख्या- 162
ध्वस्त स्कूल भवनों की संख्या- 60
विज्ञापन

Trending Videos
जिले में कुल 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय हैं। इसमें एक लाख 47 हजार बच्चे पंजीकृत है। ऑपरेशन कायाकल्प, कंपोजिट ग्रांट से लेकर अन्य मदों से विद्यालयों की दशा एवं दिशा सुधारी जा रही है, हालांकि कुछ विद्यालयों की बेहतरी को लेकर ग्राम प्रधान से लेकर शिक्षा विभाग के अफसर भी संजीदा नहीं हैं। ऐसा ही कंपोजिट विद्यालय झौवां है। यहां पर पहली से लेकर आठवीं तक कुल 442 बच्चे पढ़ते हैं। तालाब के किनारे होने के कारण हर बारिश में विद्यालय के नींव को नुकसान पहुंचता है। नींव से मिट्टी कट कर बह गई। धीरे-धीरे नींव के पास दो से ढाई फीट तक खाली जगह बन गया है। इससे स्कूल भवन के प्रभावित होने की आशंका है। समय रहते अगर नहीं चेता गया तो मिट्टी खिसक जाने से विद्यालय का भवन कभी भी धराशाई हो सकता है, इससे बच्चों के जान माल का भी खतरा हो सकता है। गांव के नरेंद्र चौधरी, राधेश्याम मुरारी, संदीप किशन ने बताया कि नींव की मरम्मत जरूरी है। अगर जल्द ही ध्यान न दिया गया तो दिक्कत हो सकती है। स्कूल के प्रधानाध्यापक अमित कुमार आर्य ने बताया कि विद्यालय में 442 बच्चे पढ़ते हैं। विद्यालय के चारों तरफ 20 इंच की मोटी दीवार बनाने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन उसे अस्वीकृत कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्जन
एक साल पूर्व क्रिटिकल मद से दीवार बनाने का प्रस्ताव भेजा गया। उसे अस्वीकृत कर दिया गया। उच्चाधिकारियों से वार्ता कर वहां काम कराया जाएगा। - रमाकांत सिंगरौल, बीईओ, औराई
इनसेट
जिले में कुल विद्यालय- 885
बच्चों की संख्या- 1.47 लाख
जर्जर स्कूलों की संख्या- 162
ध्वस्त स्कूल भवनों की संख्या- 60