{"_id":"686c18aa273f4c72d204b157","slug":"digital-x-ray-machine-of-100-bed-hospital-is-not-working-since-last-one-year-bhadohi-news-c-191-1-gyn1003-128527-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: एक साल से सौ शय्या अस्पताल का डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: एक साल से सौ शय्या अस्पताल का डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब
विज्ञापन

सरपतहां स्थित सौ शय्या अस्पताल की डिजिटल एक्सरे मशीन करीब एक साल से खराब पड़ी हैं। अस्पताल प्रशासन एक बार पत्राचार करके जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ ली है। डिजीटल एक्स-रे का संचालन न होने से मरीजों की परेशानी बढ़ी है। बीते साल जुलाई में आकाशीय बिजली गिरने से एक्स-रे मशीन में तकनीकी दिक्कत आई थी। जिसे अभी तक सुधारा नहीं जा सका है।
सौ शय्या अस्पताल में दो डिजिटल एक्स-रे मशीन हैं। एक ओपीडी भवन, तो दूसरा टीबी अस्पताल में हैं। ओपीडी भवन की मशीन एक साल से खराब पड़ी है। मरीजों को असुविधा न हो जिसके लिए टीबी अस्पताल में एक्स-रे किया जाता है। यहां रोजाना 50 से 60 मरीजों का एक्सरे किया जाता है। जिला अस्पताल, सुरियावां सीएचसी, गोपीगंज सीएचसी के मरीज भी एक्सरे करवाने आते हैं। इसके कारण यहां अधिक भीड़ होती है। एक्सरे कराने में मरीज, तीमारदारों को घंटों इंतजार करना पड़ता है, यदि 100 बेड की मशीन चालू हो जाए, तो मरीजों को आसानी होगी। यहां की मशीन पुरानी है, जो कभी भी खराब हो सकती है, यदि समय रहते ओपीडी भवन के एक्स-रे मशीन को दुरूस्त नहीं किया गया, तो आने वाले समय में समस्या गंभीर हो सकती है। अस्पताल के कई सारे उपकरण गोदाम में डंप पड़े हैं। इन मशीनों का इंस्टालमेंट हो जाए, तो लोगों इसका लाभ मिलेगा। अस्पताल प्रशासन की तरफ से एक्सरे मशीन को लेकर शासन को बीते साल अगस्त महीने में पत्राचार किया गया था। इसके बाद से दूसरा पत्राचार नहीं किया गया।
कंपनी का पत्र आया है, 12 लाख रुपये का इंस्टीमेंट है। जिसे शासन को भेज दिया गया है। जल्द ही एक्सरे मशीन शुरु किया जाएगा। फिलहाल वर्तमान में टीबी अस्पताल में मरीजों का डिजिटल एक्सरे किया जाता है। - डॉ. एसके पासवान सीएमएस 100 बेड अस्पताल।
विज्ञापन

Trending Videos
सौ शय्या अस्पताल में दो डिजिटल एक्स-रे मशीन हैं। एक ओपीडी भवन, तो दूसरा टीबी अस्पताल में हैं। ओपीडी भवन की मशीन एक साल से खराब पड़ी है। मरीजों को असुविधा न हो जिसके लिए टीबी अस्पताल में एक्स-रे किया जाता है। यहां रोजाना 50 से 60 मरीजों का एक्सरे किया जाता है। जिला अस्पताल, सुरियावां सीएचसी, गोपीगंज सीएचसी के मरीज भी एक्सरे करवाने आते हैं। इसके कारण यहां अधिक भीड़ होती है। एक्सरे कराने में मरीज, तीमारदारों को घंटों इंतजार करना पड़ता है, यदि 100 बेड की मशीन चालू हो जाए, तो मरीजों को आसानी होगी। यहां की मशीन पुरानी है, जो कभी भी खराब हो सकती है, यदि समय रहते ओपीडी भवन के एक्स-रे मशीन को दुरूस्त नहीं किया गया, तो आने वाले समय में समस्या गंभीर हो सकती है। अस्पताल के कई सारे उपकरण गोदाम में डंप पड़े हैं। इन मशीनों का इंस्टालमेंट हो जाए, तो लोगों इसका लाभ मिलेगा। अस्पताल प्रशासन की तरफ से एक्सरे मशीन को लेकर शासन को बीते साल अगस्त महीने में पत्राचार किया गया था। इसके बाद से दूसरा पत्राचार नहीं किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंपनी का पत्र आया है, 12 लाख रुपये का इंस्टीमेंट है। जिसे शासन को भेज दिया गया है। जल्द ही एक्सरे मशीन शुरु किया जाएगा। फिलहाल वर्तमान में टीबी अस्पताल में मरीजों का डिजिटल एक्सरे किया जाता है। - डॉ. एसके पासवान सीएमएस 100 बेड अस्पताल।