{"_id":"686c183fc3de7e072000ee65","slug":"mathematics-and-science-kits-will-increase-the-knowledge-of-students-bhadohi-news-c-191-1-svns1015-128510-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: गणित और विज्ञान किट से बढ़ेगा विद्यार्थियों का ज्ञान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: गणित और विज्ञान किट से बढ़ेगा विद्यार्थियों का ज्ञान
विज्ञापन

जिले के 38 राजकीय इंटर कॉलेज और माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों का गणित और विज्ञान किट से ज्ञान बढ़ेगा। शिक्षा विभाग ने विद्यालयों को गणित व विज्ञान किट उपलब्ध करा दिया है। इनके प्रयोग के लिए विशेष पुस्तिका भी दी गई है। शिक्षक इस किट के जरिए विद्यार्थियों को प्रयोग करने के तौर तरीके सिखाकर उन्हें निपुण करेंगे।
जिले में कुल 33 राजकीय हाईस्कूल और छह इंटर कॉलेज हैं। जिसमें तीन हजार से अधिक विद्यार्थी अध्यनरत हैं। विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज पीएम श्री में शामिल हो गया। इसलिए इसको छोड़कर शेष अन्य 38 स्कूलों में विज्ञान और गणित की किट उपलब्ध कराई गई है। गणित व विज्ञान विषय से शिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को माइक्रोस्केल किट की मदद से शिक्षित करते हुए निपुण बनाया जाएगा। इसकी सहायता से संबंधित विषय के शिक्षक-शिक्षिकाएं किट में रखे उपकरणों का प्रयोग करने के विषय में जान सकेंगे।
इससे छात्र को पाठ्यक्रम समझने में आसानी होगी। वहीं, छात्र किट से पढ़कर शिक्षा में नवाचार भी कर पाएंगे। विज्ञान-गणित किट जहां एक ओर छात्र/छात्राओं को आसानी से प्रायोगिक कार्य करने की सुविधा देगी। वहीं पोर्टेबल विज्ञान किट द्वारा हाईटेक प्रयोगशालाओं में कम सामग्री खर्च करके पाठ्यक्रम के सभी चैप्टर्स को समझने की राह भी आसान करेगा। एक विज्ञान किट में (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान) शामिल है।
-- -- -- --
वर्जन
गणित व विज्ञान किट से विद्यार्थियों की अपने विषय पर पकड़ मजबूत होगी। वह गहराई से विषय को समझकर ज्ञान अर्जित कर सकेंगे। - अंशुमान, डीआईओएस।
-- -- -- -
किट की ये हैं विशेषताएं
-विज्ञान व गणित किट पोर्टेबल होती है।
-किट का प्रयोग करने में प्रयोगशाला सामग्री बहुत ही कम खर्च होगी।
-शिक्षक पढ़ाते वक्त इसका प्रयोग आसानी से कर सकते हैं।
-छात्र-छात्राओं में नवाचार की जिज्ञासा का विकास होगा।
विज्ञापन

Trending Videos
जिले में कुल 33 राजकीय हाईस्कूल और छह इंटर कॉलेज हैं। जिसमें तीन हजार से अधिक विद्यार्थी अध्यनरत हैं। विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज पीएम श्री में शामिल हो गया। इसलिए इसको छोड़कर शेष अन्य 38 स्कूलों में विज्ञान और गणित की किट उपलब्ध कराई गई है। गणित व विज्ञान विषय से शिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को माइक्रोस्केल किट की मदद से शिक्षित करते हुए निपुण बनाया जाएगा। इसकी सहायता से संबंधित विषय के शिक्षक-शिक्षिकाएं किट में रखे उपकरणों का प्रयोग करने के विषय में जान सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे छात्र को पाठ्यक्रम समझने में आसानी होगी। वहीं, छात्र किट से पढ़कर शिक्षा में नवाचार भी कर पाएंगे। विज्ञान-गणित किट जहां एक ओर छात्र/छात्राओं को आसानी से प्रायोगिक कार्य करने की सुविधा देगी। वहीं पोर्टेबल विज्ञान किट द्वारा हाईटेक प्रयोगशालाओं में कम सामग्री खर्च करके पाठ्यक्रम के सभी चैप्टर्स को समझने की राह भी आसान करेगा। एक विज्ञान किट में (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान) शामिल है।
वर्जन
गणित व विज्ञान किट से विद्यार्थियों की अपने विषय पर पकड़ मजबूत होगी। वह गहराई से विषय को समझकर ज्ञान अर्जित कर सकेंगे। - अंशुमान, डीआईओएस।
किट की ये हैं विशेषताएं
-विज्ञान व गणित किट पोर्टेबल होती है।
-किट का प्रयोग करने में प्रयोगशाला सामग्री बहुत ही कम खर्च होगी।
-शिक्षक पढ़ाते वक्त इसका प्रयोग आसानी से कर सकते हैं।
-छात्र-छात्राओं में नवाचार की जिज्ञासा का विकास होगा।