{"_id":"686c16f92c518cac1c079917","slug":"electricity-cut-in-chc-pregnant-woman-was-troubled-by-heat-for-three-hours-bhadohi-news-c-191-1-gyn1003-128560-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: सीएचसी में कटी बिजली, तीन घंटे गर्मी से परेशान रही गर्भवती महिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: सीएचसी में कटी बिजली, तीन घंटे गर्मी से परेशान रही गर्भवती महिला
विज्ञापन

भदोही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार की शाम गर्भवती महिला के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। चार महीने की गर्भवती महिला एक निजी अस्पताल से रेफर होकर आई थी। उसके पेट में मौजूद बच्चा अविकसित था। जिस पर चिकित्सकों ने उसके गर्भपात की सलाह दी थी। महिला को तीन घंटे तक भीषण गर्मी में बिना बिजली पंखा के रखा गया था।
कोतवाली के मोढ़ निवासी मुकेश यादव की पत्नी संगीता चार महीने की गर्भवती थी। पेट में दर्द उठने पर वे उसे लेकर सीएचसी भदोही पहुंचे। उस समय मुहर्रम की वजह से लाइट कटी हुई थी। करीब तीन घंटे तक महिला भीषण गर्मी के बीच पड़ी रही। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। शिकायत के बाद एसडीएम अरूण गिरी और सीओ अशोक मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जिस समय महिला सीएचसी पर पहुंची थी। उस समय ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. रामाशीष ने बताया कि अस्पताल का जनरेटर एक दिन पहले खराब हो गया था। वहीं ऐन समय में इन्वर्टर का बैकअप भी समाप्त हो रहा था। जिससे परेशानी उठानी पड़ी।
बताया कि सीएचसी पर दो गायनोलॉजिस्ट है, इसलिए महिला की स्थिति को देखते हुए रख लिया गया। वहीं इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक समीर उपाध्याय ने बताया कि शहर में बिजली नहीं थी और इनवर्टर बैकअप समाप्त हो रहा था। जिसके कारण कुछ जगहों की बिजली बंद की गई थी। बताया कि महिला को भर्ती किया गया था। आज दोपहर उसके परिजन उसे लेकर दूसरे अस्पताल चले गए हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
कोतवाली के मोढ़ निवासी मुकेश यादव की पत्नी संगीता चार महीने की गर्भवती थी। पेट में दर्द उठने पर वे उसे लेकर सीएचसी भदोही पहुंचे। उस समय मुहर्रम की वजह से लाइट कटी हुई थी। करीब तीन घंटे तक महिला भीषण गर्मी के बीच पड़ी रही। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। शिकायत के बाद एसडीएम अरूण गिरी और सीओ अशोक मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जिस समय महिला सीएचसी पर पहुंची थी। उस समय ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. रामाशीष ने बताया कि अस्पताल का जनरेटर एक दिन पहले खराब हो गया था। वहीं ऐन समय में इन्वर्टर का बैकअप भी समाप्त हो रहा था। जिससे परेशानी उठानी पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि सीएचसी पर दो गायनोलॉजिस्ट है, इसलिए महिला की स्थिति को देखते हुए रख लिया गया। वहीं इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक समीर उपाध्याय ने बताया कि शहर में बिजली नहीं थी और इनवर्टर बैकअप समाप्त हो रहा था। जिसके कारण कुछ जगहों की बिजली बंद की गई थी। बताया कि महिला को भर्ती किया गया था। आज दोपहर उसके परिजन उसे लेकर दूसरे अस्पताल चले गए हैं।