{"_id":"696943fcd6bfd4d4570599ff","slug":"the-municipal-corporation-will-beautify-two-ponds-at-a-cost-of-127-million-bhadohi-news-c-191-1-svns1017-137692-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: 1.27 करोड़ से नगर पालिका कराएगी दो तालाबों का सुंदरीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: 1.27 करोड़ से नगर पालिका कराएगी दो तालाबों का सुंदरीकरण
विज्ञापन
बुधवार को राजा तालाब फत्तुपूर का निरीक्षण करने पहुंचे ईओ। स्रोत-संवाद
विज्ञापन
भदोही। नगर पालिका परिषद क्षेत्र के दो तालाबों का सुंदरीकरण इस साल मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। दोनों तालाबों के सुंदरीकरण पर 1.27 करोड़ खर्च होंगे। ये दोनों तालाबों के सुंदरीकरण के बाद लोगों को मार्निंग व इवनिंग वॉक के साथ-साथ पर्व व त्योहारों पर आयोजनों में सहूलियत मिलेगी। तालाबों के किनारे लोगों के बैठने के इंतजाम के साथ-साथ प्रकाश की भी व्यवस्था की जाएगी।
भदोही नगर क्षेत्र में छठ पूजा के लिए महिलाओं के पूजन अर्चन के लिए इस तरह के तालाबों का आभाव था। इन तालाबों के विकसित होने के बाद पालिका कुछ और तालाबों को चिह्नित करेगी। अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने बताया कि तालाबों के सुंदरीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत शासन ने दो तालाबों के सुंदरीकरण की स्वीकृति दी थी। इसमें एक जलालपुर उत्तरी छोर के मोहल्ला फत्तूपुर स्थित राजा तालाब और दूसरा हनुमानगढ़ी तालाब का नाम है। दोनों तालाबों पर छठ पूजा के समय भारी संख्या में महिलाएं पूजन अर्चन के लिए पहुंचती हैं लेकिन उनके लिए अब तक वहां कोई विशेष व्यवस्था नहीं होती थी। शासन ने प्रस्तावों के सापेक्ष राजा तालाब के 86.86 लाख व हनुमानगढ़ी तालाब के लिए 40.40 लाख रुपये से सुंदरीकरण कराया जा रहा है। बुधवार को ईओ ने दोनों तालाबों का निरीक्षण भी किया। सुंदरीकरण के तहत दोनों तालाबों को और गहरा किए जाने सहित चारों तरफ घाट का निर्माण, चारों तरफ पाथवे जिस पर लोग पैदल चल-फिर सके। इसके अलावा सीसी चेयर का अधिष्ठापन का कार्य और वृक्षारोपण और जल की शुद्धता बनाए रखने के लिए मशीन स्थापित करने का काम शामिल है।
दोनों तालाब छठ पूजा समेत अन्य पर्वों पर श्रद्धालुओं के आस्था के केंद्र होंते हैं। इनका सुंदरीकरण चालू वित्त वर्ष के अंत तक पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है।
- धर्मराज सिंह, अधिशासी अधिकारी।
Trending Videos
भदोही नगर क्षेत्र में छठ पूजा के लिए महिलाओं के पूजन अर्चन के लिए इस तरह के तालाबों का आभाव था। इन तालाबों के विकसित होने के बाद पालिका कुछ और तालाबों को चिह्नित करेगी। अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने बताया कि तालाबों के सुंदरीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत शासन ने दो तालाबों के सुंदरीकरण की स्वीकृति दी थी। इसमें एक जलालपुर उत्तरी छोर के मोहल्ला फत्तूपुर स्थित राजा तालाब और दूसरा हनुमानगढ़ी तालाब का नाम है। दोनों तालाबों पर छठ पूजा के समय भारी संख्या में महिलाएं पूजन अर्चन के लिए पहुंचती हैं लेकिन उनके लिए अब तक वहां कोई विशेष व्यवस्था नहीं होती थी। शासन ने प्रस्तावों के सापेक्ष राजा तालाब के 86.86 लाख व हनुमानगढ़ी तालाब के लिए 40.40 लाख रुपये से सुंदरीकरण कराया जा रहा है। बुधवार को ईओ ने दोनों तालाबों का निरीक्षण भी किया। सुंदरीकरण के तहत दोनों तालाबों को और गहरा किए जाने सहित चारों तरफ घाट का निर्माण, चारों तरफ पाथवे जिस पर लोग पैदल चल-फिर सके। इसके अलावा सीसी चेयर का अधिष्ठापन का कार्य और वृक्षारोपण और जल की शुद्धता बनाए रखने के लिए मशीन स्थापित करने का काम शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों तालाब छठ पूजा समेत अन्य पर्वों पर श्रद्धालुओं के आस्था के केंद्र होंते हैं। इनका सुंदरीकरण चालू वित्त वर्ष के अंत तक पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है।
- धर्मराज सिंह, अधिशासी अधिकारी।
