सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bhadohi News ›   Three inter-district accused of robbery arrested, arms recovered

Bhadohi News: लूट के तीन अंतरजनपदीय आरोपी गिरफ्तार, असलहा बरामद

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Mon, 07 Jul 2025 01:10 AM IST
विज्ञापन
Three inter-district accused of robbery arrested, arms recovered
ज्ञानपुर/औराई, भदोही। सर्विलांस टीम और औराई पुलिस ने शनिवार रात में औराई चीनी मिल के पास से तीन अंतरजनपदीय लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो तमंचा और कारतूस, चार मोबाइल, 22,500 रुपये और घटना में शामिल टैंपो बरामद किया। लूट के खुलासे पर एसपी ने टीम को 25 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की। पुलिस लाइन सभागार में रविवार को एएसपी शुभम अग्रवाल ने पत्रकारों को घटना की जानकारी दी।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

बताया कि 30 जून को एकलाख अहमद निवासी मोहल्ला चौधरी वार्ड-10 घोसिया ने तहरीर दी कि वह पीएनबी जयरामपुर से दोपहर 12 बजे 49 हजार निकाला था। उसी दौरान दो लड़के मिले और उन्होंने कहा कि चाचा हमें भी दो लाख पोस्ट ऑफिस में जमा करने हैं। उसे आप जमा करा दें। उसके बाद मेरी स्कूटी पर बैठकर जाने लगे। कुछ दूर जाने पर मेरा 49 हजार लेकर भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन की। सीसी फुटेज खंगाला गया। शनिवार की रात में मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने वृद्ध से छलपूर्वक लूट करने वाले अंगद पांडेय निवासी पकरौल दीदारगंज आजमगढ़,पप्पू पटेल निवासी पश्चिमी तिवारी टोला रूद्रपुर देवरिया और रंजीत राजभर निवासी भगवानपुर लंका वाराणसी को औराई चीनी मिल से गिरफ्तार कर लिया। तीनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। पुलिस ने तमंचा बरामदगी एवं फायरिंग के मामले में मुकदमा दर्ज किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

इनसेट
चलाते थे गिरोह, सुरक्षा के लिए रखते थे कट्टा
पूछताछ में आरोपी अंगद पांडेय ने बताया कि हम लोग संगठित गिरोह चलाते हैं। कट्टा और कारतूस खुद के बचाव के लिए ्ररखते हैं, ताकि कोई हमें पकड़े तो कट्टे से धमका कर भाग सकें। 30 जून को पप्पू पटेल, रंजीत राजभर के साथ बैंक आया। उसके बाद पीड़ित को अपनी बातों में फंसाकर उसकी स्कूटी पर बैठकर माधोसिंह ओवर ब्रिज पूर्वी छोर के पास आये। उसी समय रंजीत टैंपो चलाते हुए आया और कागज को रुमाल में मोड़कर पकड़ा दिया। जैसे ही उस व्यक्ति ने हम लोगों की बातों पर विश्वास किया तो उसके बैंक से निकाले 49 हजार ले लिया और तमंचा दिखाते हुए भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed