{"_id":"686ad0cad4976935e60ef384","slug":"two-criminals-from-gorakhpur-arrested-for-cheating-sbi-employee-of-rs-22-lakh-bhadohi-news-c-191-1-svns1015-128462-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: एसबीआइ कर्मी से 22 लाख की ठगी में गोरखपुर के दो शातिर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: एसबीआइ कर्मी से 22 लाख की ठगी में गोरखपुर के दो शातिर गिरफ्तार
विज्ञापन

ज्ञानपुर। जिले की साइबर टीम ने रविवार को सिंहपुर नहर पुलिया के पास से प्रयागराज के रहने वाले बैंककर्मी से 22 लाख 79 हजार की ठगी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तीन मोबाइल, 1200 रुपये, दो आधार कार्ड, एक-एक पैन और क्रेडिट कार्ड बरामद किया। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेजा गया।
प्रयागराज के कर्नलगंज निवासी शिशिर कुमार साहू एसबीआई ज्ञानपुर के कर्मचारी हैं। गत 18 मार्च उन्होंने तहरीर दी कि कुछ अज्ञात लोग उनके व्हाट्सएप पर ट्रेडिंग स्टॉक से संबंधित मैसेज भेज कर फर्जी शेयर बेचकर 22 लाख 79 हजार की ठगी कर लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। रविवार को मुखबीर की सूचना पर साइबर टीम ने सिंहपुर नहर पुलिया से शातिर ठग आकाश जायसवाल निवासी वाराणसी रोड कौड़ीराम, बांसगांव गोरखपुर और निखिल मिश्रा निवासी चौरी चौरा तेंदुआ खुर्द गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग व्हाट्सएप हैक करते हैं। उसके बाद कुछ फर्जी व्हाट्सएप नंबर बनाते और कुछ वर्चुअल नंबर भी एड करते। ग्रुप बनाकर भोले-भाले लोगों को फर्जी शेयर ट्रेडिंग की वेबसाइट बनाकर कम समय में अधिक मुनाफे का लालच देकर उनके पैसे ठग कर अपने खाते में जमा करवा लेते।
फर्जी मुनाफा दिखाकर लालच में फंसाते थे
दोनों आरोपी फर्जी वेबसाइट पर पीड़ित के आईडी पर फर्जी मुनाफा दिखाते थे। जब वह पैसा देना बंद कर देता था तो फर्जी व्हाट्एस ग्रुप और फर्जी वेबसाइट को डिलीट कर उसकी सारी जानकारी नष्ट कर देते। करीब तीन महीने पूर्व 22 लाख की ठगी की। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया।
विज्ञापन

Trending Videos
प्रयागराज के कर्नलगंज निवासी शिशिर कुमार साहू एसबीआई ज्ञानपुर के कर्मचारी हैं। गत 18 मार्च उन्होंने तहरीर दी कि कुछ अज्ञात लोग उनके व्हाट्सएप पर ट्रेडिंग स्टॉक से संबंधित मैसेज भेज कर फर्जी शेयर बेचकर 22 लाख 79 हजार की ठगी कर लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। रविवार को मुखबीर की सूचना पर साइबर टीम ने सिंहपुर नहर पुलिया से शातिर ठग आकाश जायसवाल निवासी वाराणसी रोड कौड़ीराम, बांसगांव गोरखपुर और निखिल मिश्रा निवासी चौरी चौरा तेंदुआ खुर्द गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग व्हाट्सएप हैक करते हैं। उसके बाद कुछ फर्जी व्हाट्सएप नंबर बनाते और कुछ वर्चुअल नंबर भी एड करते। ग्रुप बनाकर भोले-भाले लोगों को फर्जी शेयर ट्रेडिंग की वेबसाइट बनाकर कम समय में अधिक मुनाफे का लालच देकर उनके पैसे ठग कर अपने खाते में जमा करवा लेते।
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्जी मुनाफा दिखाकर लालच में फंसाते थे
दोनों आरोपी फर्जी वेबसाइट पर पीड़ित के आईडी पर फर्जी मुनाफा दिखाते थे। जब वह पैसा देना बंद कर देता था तो फर्जी व्हाट्एस ग्रुप और फर्जी वेबसाइट को डिलीट कर उसकी सारी जानकारी नष्ट कर देते। करीब तीन महीने पूर्व 22 लाख की ठगी की। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया।