{"_id":"697bab40e7416fba6e094884","slug":"two-including-a-contractor-arrested-for-wire-theft-bhadohi-news-c-191-1-svns1015-138328-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: तार चोरी करने में ठेकेदार सहित दो गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: तार चोरी करने में ठेकेदार सहित दो गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरियावां। कौड़र कुंवरपुर गांव में 12 स्पैन की एचटी एल्यूमिनियम तार चोरी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को भदोही के धौरहरा के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक बिजली निगम का ठेकेदार भी शामिल है।
आरोपियों के पास से तीन क्विंटल तार और आठ किलो केबल बरामद किया। सुरियावां उपकेंद्र के जेई शैलेंद्र कुमार मौर्य ने 25 जनवरी को तहरीर देकर चोरी की शिकायत की थी। पुलिस ने अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। जांच में फूलनदेवी तिराहे पर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना में शामिल वाहन को पुलिस ने ट्रेस किया। उसके आधार पर वाहन मालिक सुधीर सिंह निवासी पचवल रामपुर जौनपुर का नाम प्राथमिकी में बढ़ाया। बृहस्पतिवार को धौराहरा से विवेकानंद चौराहे पर जाने वाले सड़क मार्ग से वांछित सुधीर सिंह निवासी पचवल रामपुर जौनपुर और संदीप गुप्ता उर्फ मुन्ना निवासी मेहदीगंज मिर्जामुराद वाराणसी को गिरफ्तार किया। घटना में शामिल टाटा मैजिक से तीन क्विंटल एचटी एल्यूमिनियम तार और आठ किलो केबल बरामद किया। पूछताछ में सुधीर सिंह ने बताया कि मैं पिछले डेढ़ साल से बिजली विभाग में ठेकेदारी पर काम करता हूं। मेरी मुलाकात प्रदीप मौर्या से हुई तो प्रदीप के ही कहने पर हम लोग भिन्न-भिन्न स्थानों पर दिन में घूम टहलकर रेकी करते थे। रात में तार काट कर चुरा लेते थे।
मेरा साथी प्रदीप मौर्य व उसका साथी नाम पता अजात खंभे पर चढ़ने व तार काटने में माहिर है। काटे हुए बिजली के तारों/केबलों को हम लोग मुन्ना कबाड़ी जो हमारे साथ है, इसी को बेच देते थे। पूर्व में भी कई स्थानों पर घटना की गई है। प्रभारी निरीक्षक मनीष द्विवेदी ने बताया कि मामले में वांछित प्रदीप मौर्य और एक अन्य की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
आरोपियों के पास से तीन क्विंटल तार और आठ किलो केबल बरामद किया। सुरियावां उपकेंद्र के जेई शैलेंद्र कुमार मौर्य ने 25 जनवरी को तहरीर देकर चोरी की शिकायत की थी। पुलिस ने अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। जांच में फूलनदेवी तिराहे पर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना में शामिल वाहन को पुलिस ने ट्रेस किया। उसके आधार पर वाहन मालिक सुधीर सिंह निवासी पचवल रामपुर जौनपुर का नाम प्राथमिकी में बढ़ाया। बृहस्पतिवार को धौराहरा से विवेकानंद चौराहे पर जाने वाले सड़क मार्ग से वांछित सुधीर सिंह निवासी पचवल रामपुर जौनपुर और संदीप गुप्ता उर्फ मुन्ना निवासी मेहदीगंज मिर्जामुराद वाराणसी को गिरफ्तार किया। घटना में शामिल टाटा मैजिक से तीन क्विंटल एचटी एल्यूमिनियम तार और आठ किलो केबल बरामद किया। पूछताछ में सुधीर सिंह ने बताया कि मैं पिछले डेढ़ साल से बिजली विभाग में ठेकेदारी पर काम करता हूं। मेरी मुलाकात प्रदीप मौर्या से हुई तो प्रदीप के ही कहने पर हम लोग भिन्न-भिन्न स्थानों पर दिन में घूम टहलकर रेकी करते थे। रात में तार काट कर चुरा लेते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेरा साथी प्रदीप मौर्य व उसका साथी नाम पता अजात खंभे पर चढ़ने व तार काटने में माहिर है। काटे हुए बिजली के तारों/केबलों को हम लोग मुन्ना कबाड़ी जो हमारे साथ है, इसी को बेच देते थे। पूर्व में भी कई स्थानों पर घटना की गई है। प्रभारी निरीक्षक मनीष द्विवेदी ने बताया कि मामले में वांछित प्रदीप मौर्य और एक अन्य की तलाश की जा रही है।
