यूपी: प्राइमरी स्कूल में बंधक बनाकर दो युवकों को पीटा, डेढ़ लाख फिरौती मिलने पर छोड़ा

भदोही जिले के कोतवाली क्षेत्र के डुड़वा में रविवार की रात दो युवकों को बदमाशों ने अगवा कर लिया। उसके बाद दोनों को प्राइमरी स्कूल सियारहां में ले गए, जहां बंधक बनाकर पीटा। बदमाशों ने दो बार मे कुल डेढ़ लाख रुपये ऑनलाइन मंगाए। इसके हाद दोनों को छोड़ दिया। पीड़ितों ने इस मामले में भदोही पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

सुरियावां के अमन गुप्ता और सूरज उपाध्याय बाइक से रविवार की रात भदोही की ओर आ रहे थे। आरोप है कि रास्ते मे ही मलेपुर और सियारहां निवासी तीन युवकों ने दोनों को अपनी बाइक पर बैठा लिया। वहां से दोनों को वो सियारहां के प्राथमिक विद्यालय में ले गए और रात भर पीटा।
आरोप है कि दोनों को इतना पीटा गया, शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। दोनों का उपचार सोमवार को भदोही नगर के एमबीएस अस्पताल में कराया गया है।
दोनों युवकों ने भदोही कोतवाली में तहरीर देकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि बदमाशों ने उनसे जबरन ऑनलाइन पैसे भी ट्रांसफर करवाए। 75-75 हजार रुपये दो बार में आने के बाद उन्हें छोड़ा गया।
इस संबंध में मोढ़ चौकी प्रभारी मनोज पांडेय ने बताया कि युवकों को पीटे जाने की घटना सही है। उनकी तहरीर पर आरोपों की जांच की जा रही है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।