{"_id":"688a05614e7c5d790e0c4d3e","slug":"up-politics-indecent-comment-on-dimple-yadav-samajwadi-party-demand-case-against-maulana-sajid-rashidi-2025-07-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Politics: डिंपल यादव पर अशोभनीय टिप्पणी, भड़कीं सपा महिला सभा की सदस्य; बोलीं- मौलाना पर दर्ज हो केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Politics: डिंपल यादव पर अशोभनीय टिप्पणी, भड़कीं सपा महिला सभा की सदस्य; बोलीं- मौलाना पर दर्ज हो केस
अमर उजाला नेटवर्क, भदोही।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Wed, 30 Jul 2025 05:13 PM IST
विज्ञापन
सार
Bhadohi News: समाजवादी पार्टी की नेता और सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर महिला सभा ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की। मौलाना साजिद रशीदी पर केस दर्ज करने के लिए प्रदर्शन किया।

समाजवादी पार्टी महिला सभा ने मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ की नारेबाजी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
UP Politics News: समाजवादी पार्टी महिला सभा व अन्य संगठनों ने बुधवार को एसपी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर आक्रोशित महिला सभा की महिलाओं ने मौलाना के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की।

Trending Videos
सपा कार्यकर्ताओं ने एसपी अभिमन्यु मांगलिक को पत्रक सौंपा। सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष सरिता बिंद ने कहा समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता व मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव सदैव महिला सशक्तिकरण, गरिमा और सम्मान की आवाज रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि उनके विरुद्ध मौलाना साजिद रशीदी द्वारा हाल ही में एक सार्वजनिक मंच पर अशोभनीय, अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। यह टिप्पणी न केवल एक सम्मानित महिला सांसद का अपमान है, बल्कि समस्त महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली है।
यह बात महिलाओं के प्रति दुर्भावना और असम्मान फैलाने की नियत से की गई है, जो कि भारतीय संविधान, महिला सम्मान और विधि व्यवस्था का खुला उल्लंघन है। मांग किया कि मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए, उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हो। जिससे महिलाओं के बीच संदेश जाए। मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, महिला सभा जिला महासचिव प्रर्मिला यादव, अंजनी सरोज, श्यामला सरोज, महरुल निशा, कंचन सोनकर, रिता वर्मा, सलमा बेगम, मीरा बिंद, रेखा, कमलाशंकर महतो आदि रहे।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन