{"_id":"69694544a7d30c642004f859","slug":"verification-done-eight-months-ago-component-unit-waiting-for-license-from-the-center-bhadohi-news-c-191-1-svns1015-137675-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: आठ महीने पहले सत्यापन, कंपोनेंट यूनिट को केंद्र से लाइसेंस का इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: आठ महीने पहले सत्यापन, कंपोनेंट यूनिट को केंद्र से लाइसेंस का इंतजार
विज्ञापन
ब्लड कंपोनेट यूनिट में रखी मशीनें। संवाद
विज्ञापन
ज्ञानपुर। दो से ढाई लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाला महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का सेटअप एक साल बनकर तैयार है। सेंट्रल से अनुमति नहीं मिलने के कारण यूनिट का संचालन नहीं हो सका है। करीब आठ महीने पहले केंद्र की टीम यहां जांच के लिए आई थी। उसके बाद से ही इसके संचालन के लिए केंद्र की हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है।
जिला अस्पताल के ब्लड सेंटर के पास करीब एक साल पहले ब्लड कंपोनेट यूनिट बनाया गया था। इस यूनिट में सभी प्रमुख मशीनें आकर रखी जा चुकी हैं। बीते साल ही इसका ट्रायल हुआ था। इसके संचालन के लिए जनपद के 10 स्वास्थ्यकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण भी प्राप्त हो चुका है। इसके बाद से ही ब्लड कंपोनेट यूनिट के संचालन का इंतजार किया जा रहा है। करीब एक साल से इस यूनिट का संचालन नहीं हो रहा है। जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार सेंट्रल की ड्रग टीम ने लाइसेंस जारी होने के बाद ही कंपोनेट यूनिट का संचालन होगा। यूनिट का आठ महीने पहले जिले के ड्रग इंस्पेक्टर ने कंपोनेट का निरीक्षण किया था। इसके बाद केंद्र की टीम भी पहुंची थी। अब अस्पताल को लाइसेंस का इंतजार है। लाइसेंस मिलने के बाद संचालन शुरू होगा। कंपोनेट का संचालन होने पर डेंगू मरीजों को जिले में ही प्लाजमा और प्लेटलेट्स मिलेगा।
कंपोनेंट यूनिट में कौन सी मशीनें लगाई गई हैं
ब्लड कंपोनेट यूनिट में सभी मशीनें लगा दी गई हैं। इसमें प्लेटलेट्स निर्माण, प्लेटलेट्स रखने सहित डीप फ्रीजर 80 डिग्री, प्लाज्मा रखने के लिए सेंटी फ्यूज मशीन, ब्लड प्लाज्मा को मिक्स करने की मशीन, प्लाज्मा ब्लड को अलग करने की मशीन, डेंगू जांच की एलाइजा मशीन लगाई गई है। ये सभी मशीनें शासन स्तर से क्रय की गई हैं।
ब्लड कंपोनेट सेपरेशन यूनिट के लिए हमारी तैयारी पूरी है। कंपोनेट यूनिट मशीनें लगा दी गई है। डीआई की टीम निरीक्षण कर चुकी है। अनुमति मिलते ही जांच शुरू कर दिया जाएगा। - डॉ. अजय तिवारी, सीएमएस, जिला अस्पताल, ज्ञानपुर।
Trending Videos
जिला अस्पताल के ब्लड सेंटर के पास करीब एक साल पहले ब्लड कंपोनेट यूनिट बनाया गया था। इस यूनिट में सभी प्रमुख मशीनें आकर रखी जा चुकी हैं। बीते साल ही इसका ट्रायल हुआ था। इसके संचालन के लिए जनपद के 10 स्वास्थ्यकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण भी प्राप्त हो चुका है। इसके बाद से ही ब्लड कंपोनेट यूनिट के संचालन का इंतजार किया जा रहा है। करीब एक साल से इस यूनिट का संचालन नहीं हो रहा है। जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार सेंट्रल की ड्रग टीम ने लाइसेंस जारी होने के बाद ही कंपोनेट यूनिट का संचालन होगा। यूनिट का आठ महीने पहले जिले के ड्रग इंस्पेक्टर ने कंपोनेट का निरीक्षण किया था। इसके बाद केंद्र की टीम भी पहुंची थी। अब अस्पताल को लाइसेंस का इंतजार है। लाइसेंस मिलने के बाद संचालन शुरू होगा। कंपोनेट का संचालन होने पर डेंगू मरीजों को जिले में ही प्लाजमा और प्लेटलेट्स मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंपोनेंट यूनिट में कौन सी मशीनें लगाई गई हैं
ब्लड कंपोनेट यूनिट में सभी मशीनें लगा दी गई हैं। इसमें प्लेटलेट्स निर्माण, प्लेटलेट्स रखने सहित डीप फ्रीजर 80 डिग्री, प्लाज्मा रखने के लिए सेंटी फ्यूज मशीन, ब्लड प्लाज्मा को मिक्स करने की मशीन, प्लाज्मा ब्लड को अलग करने की मशीन, डेंगू जांच की एलाइजा मशीन लगाई गई है। ये सभी मशीनें शासन स्तर से क्रय की गई हैं।
ब्लड कंपोनेट सेपरेशन यूनिट के लिए हमारी तैयारी पूरी है। कंपोनेट यूनिट मशीनें लगा दी गई है। डीआई की टीम निरीक्षण कर चुकी है। अनुमति मिलते ही जांच शुरू कर दिया जाएगा। - डॉ. अजय तिवारी, सीएमएस, जिला अस्पताल, ज्ञानपुर।
