{"_id":"68c8563230c82baa4d07c3fa","slug":"15-forest-officers-and-200-forest-workers-are-engaged-in-searching-for-the-leopard-bijnor-news-c-27-1-smrt1043-160242-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: गुलदार की तलाश में जुटे 15 वन अफसर और 200 वनकर्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: गुलदार की तलाश में जुटे 15 वन अफसर और 200 वनकर्मी
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन

नजीबाबाद क्षेत्र में गुलदार के पग चिन्ह देखते वन अधिकारी स्रोत वन
विज्ञापन
नजीबाबाद। कौड़िया वन रेंज में खूंखार हो रहे गुलदारों को चप्पे-चप्पे पर तलाशा जा रहा है। सोमवार को मुख्य वन संरक्षक और वन संरक्षक ने कौड़िया वन क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने विशेषज्ञ टीमों के साथ सर्च अभियान की समीक्षा कर हर हालत में गुलदारों को पकड़ने के निर्देश दिए। गुलदार की तलाश में 15 वन अफसर और 200 वनकर्मी जुटे हुए हैं। गुलदार नयागांव के आसपास ट्रैप कैमरों में दिखाई दिया पर अभी पकड़ से दूर है। कौड़िया वन क्षेत्र में 10 दिन के भीतर गुलदार के हमले से एक महिला सहित तीन की मौत होने से क्षेत्रवासी दहशत मेें हैं। चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन द्वारा गुलदार को ट्रैंकुलाइज करने की अनुमति के बावजूद गुलदार टीम की नजरों से ओझल हैं। इस्सेपुर में महिला मीरा की मौत के बाद मुख्य वन संरक्षक पीपी सिंह, वन संरक्षक रमेश चंद्रा ने कौड़िया वन रेंज पहुंचकर गुलदार को ट्रैंकुलाइज करने से संबंधित टीम के विशेषज्ञ डॉ. दक्ष गंगवार, डीएफओ अभिनव राज, डीएफओ रामपुर प्रणव जैन से स्थिति की जानकारी की।
उन्होंने वन एवं वाइल्ड लाइफ की विशेषज्ञ टीमों को ऑपरेशन गुलदार के लिए प्रभावित क्षेत्रों में गुलदार की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखने और जल्द से जल्द खूंखार हो चुके गुलदारों को पकड़ने को कहा।
n छह जनपदों की टीमें खोज रहीं गुलदार : बिजनौर वन प्रभाग के अतिरिक्त अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत की टीमें खेतों पर लोगों के लिए मौत बनकर घूम रहे गुलदारों को खोजने के लिए लगाई गईं हैं। नजीबाबाद और रामपुर के डीएफओ सहित 15 रेंज अधिकारी और 200 से अधिक वनकर्मी कौड़िया और राजगढ़ वन क्षेत्र में गुलदार प्रभावित क्षेत्रों सर्च अभियान चला रहे हैं।
n थर्मल ड्रोन और ट्रैप कैमरों से गुलदार की तलाश जारी : नजीबाबाद में ऑपरेशन गुलदार में दो थर्मल ड्रोन, एक साधारण ड्रोन, 10 ट्रैप कैमरे और 10 टीमें हमलावार गुलदारों की तलाश में लगी हैं। डेढ़ सप्ताह में गुलदार के हमले से तीन मौत होने पर कौड़िया वन रेंज से लगे क्षेत्र में वन विभाग की कई टीमें गुलदार की तलाश कर रही हैं। गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक पिंजरे लगाए हैं।

Trending Videos
उन्होंने वन एवं वाइल्ड लाइफ की विशेषज्ञ टीमों को ऑपरेशन गुलदार के लिए प्रभावित क्षेत्रों में गुलदार की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखने और जल्द से जल्द खूंखार हो चुके गुलदारों को पकड़ने को कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
n छह जनपदों की टीमें खोज रहीं गुलदार : बिजनौर वन प्रभाग के अतिरिक्त अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत की टीमें खेतों पर लोगों के लिए मौत बनकर घूम रहे गुलदारों को खोजने के लिए लगाई गईं हैं। नजीबाबाद और रामपुर के डीएफओ सहित 15 रेंज अधिकारी और 200 से अधिक वनकर्मी कौड़िया और राजगढ़ वन क्षेत्र में गुलदार प्रभावित क्षेत्रों सर्च अभियान चला रहे हैं।
n थर्मल ड्रोन और ट्रैप कैमरों से गुलदार की तलाश जारी : नजीबाबाद में ऑपरेशन गुलदार में दो थर्मल ड्रोन, एक साधारण ड्रोन, 10 ट्रैप कैमरे और 10 टीमें हमलावार गुलदारों की तलाश में लगी हैं। डेढ़ सप्ताह में गुलदार के हमले से तीन मौत होने पर कौड़िया वन रेंज से लगे क्षेत्र में वन विभाग की कई टीमें गुलदार की तलाश कर रही हैं। गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक पिंजरे लगाए हैं।