Bijnor: शेरकोट में पुलिस ने रामलीला का मंचन रुकवाया, आयोजकों में नाराजगी, नारेबाजी
शेरकोट में सोमवार रात गढ़ी मंदिर में हो रही रामलीला का मंचन पुलिस ने भोंडा प्रदर्शन बताते हुए रुकवा दिया। आयोजकों ने इसका विरोध किया और पुलिस पर सनातन संस्कृति को आहत करने का आरोप लगाया।

विस्तार
बिजनौर जनपद के सोमवार देर रात गढ़ी मंदिर में हो रही रामलीला का मंचन विवादों में आ गया। पुलिस ने मंचन के दौरान भोंडा प्रदर्शन होने का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम रुकवा दिया। इसके बाद आयोजकों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

आयोजकों ने बताया कि रामलीला में सीता स्वयंवर का दृश्य चल रहा था और पुरुष कलाकारों द्वारा मंच पर नृत्य किया जा रहा था। उनका कहना है कि यह किसी भी रूप में भोंडा प्रदर्शन नहीं था। पुलिस का आरोप है कि रामलीला मंचन के नाम पर अशोभनीय हरकतें की जा रही थीं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: UP Panchayat Election 2025: RLD का अकेले मैदान में उतरने का एलान, BJP में खलबली, जयंत चौधरी को मनाने की तैयारी
पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज आयोजकों ने मौके पर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरन कार्यक्रम रुकवाकर सनातन संस्कृति का अपमान किया है। उन्होंने भविष्य में रामलीला का मंचन न करने तक की बात कही।
इस बीच क्षेत्राधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल घटना के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।