{"_id":"695187d18c89fd69f5080a04","slug":"57-factories-in-bijnor-will-remain-closed-for-24-days-bijnor-news-c-27-1-bij1027-168588-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: 24 दिन बंद रहेंगी बिजनौर की 57 फैक्टरियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: 24 दिन बंद रहेंगी बिजनौर की 57 फैक्टरियां
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। प्रयागराज में माघ मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करते हैं। ऐसे में स्नान के मौके पर गंगा में होने वाले जल प्रदूषण रोकने के लिए शासन से उद्योग बंद करने के निर्देश जारी हुए हैं। स्नान से पहले करीब 24 दिन बिजनौर की 57 फैक्टरियां बंद रहेगी। दरअसल इन फैक्टरियों से निकलने वाला गंदा पानी गंगा में जाकर गिरता है।
जिले में नदियों के आसपास करीब 57 उद्योग लगे हुए हैं। सख्ती बरतने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से सोमवार को डीएम को फाइल भेजी जाएगी। इसके बाद जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी का गठन होगा। अगर किसी औद्योगिक इकाई से प्रदूषित जल का प्रवाह मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उमेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि माघ मेले के दौरान अलग-अलग स्नान होते हैं। स्नान से तीन दिन पहले उद्योग बंद करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि, श्रद्धालु स्वच्छ जल में स्नान करें। गंगा की कुछ सहायक नदियों में उद्योग संचालक प्रदूषित पानी छोड़ देते हैं, जो आगे चलकर गंगा में मिल जाता है। इससे गंगा का जल भी प्रदूषित होता है। इसी को देखते हुए अलग-अलग 24 दिन उद्योग बंद रहेंगे।
Trending Videos
जिले में नदियों के आसपास करीब 57 उद्योग लगे हुए हैं। सख्ती बरतने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से सोमवार को डीएम को फाइल भेजी जाएगी। इसके बाद जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी का गठन होगा। अगर किसी औद्योगिक इकाई से प्रदूषित जल का प्रवाह मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उमेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि माघ मेले के दौरान अलग-अलग स्नान होते हैं। स्नान से तीन दिन पहले उद्योग बंद करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि, श्रद्धालु स्वच्छ जल में स्नान करें। गंगा की कुछ सहायक नदियों में उद्योग संचालक प्रदूषित पानी छोड़ देते हैं, जो आगे चलकर गंगा में मिल जाता है। इससे गंगा का जल भी प्रदूषित होता है। इसी को देखते हुए अलग-अलग 24 दिन उद्योग बंद रहेंगे।
