सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bijnor News ›   Bijnor: General Manager Ashok Kumar Verma inspected the railway station and gave necessary instructions.

Bijnor News: महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, दिए आवयश्क दिशा निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बिजनाैर Published by: डिंपल सिरोही Updated Mon, 29 Dec 2025 01:01 PM IST
सार

Bijnor News: बिजनौर में उत्तरी रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने धामपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कहा कि यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रख बेहतरी के लिए प्रयास किया जाएगा।

विज्ञापन
Bijnor: General Manager Ashok Kumar Verma inspected the railway station and gave necessary instructions.
स्टेशन पर निरीक्षण करते महाप्रबंधक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिजनौर जनपद के धामपुर में उत्तरी  रेलवे दिल्ली के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने रेल अधिकारियों के साथ सोमवार सुबह धामपुर के नवनिर्मित रेलवे स्टेशन के भवन का बारीकी के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जहां पर खामियां पाईं उन्हें तत्काल ठीक किए जाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। महाप्रबंधक अधिकारियों की टीम के साथ स्योहारा का निरीक्षण करने के बाद स्पेशल ट्रेन से 11:40 पर धामपुर पहुंचे। 
Trending Videos


आधुनिक जनरल प्रतीक्षालय बनाया जाएगा
निरीक्षण के बाद महा प्रबंधक ने  बताया कि धामपुर में रेलवे स्टेशन के ऊपर बना प्रथम और द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय को एक बनाकर आधुनिक जनरल प्रतीक्षालय बनाया जाएगा। जनरल प्रतीक्षालय में वही सुविधा रहेगी, जो प्रथम और द्वितीय श्रेणी के यात्रियों के लिए रहती है। इस दौरान गांव जैतरा निवासी सतीश कुमार चौहान, ग्राम प्रधान सुनीता चौहान, आदित्य कुमार एडवोकेट आदि ने धामपुर में कई ऐसी ट्रेनों का स्टॉपेज बनाए जाने के लिए ज्ञापन दिया, जो मांग किए जाने के बाद भी नहीं रुक रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

वंदे भारत को धामपुर स्टेशन पर रोकना संभव नहीं: महाप्रबंधक
वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज के बारे में महाप्रबंधक ने बताया कि यहां पर यात्रियों की संख्या बहुत कम है इसलिए यहां पर रोक पाना संभव नहीं है। महाप्रबंधक ने एक प्रश्न के जवाब में बताया कि धामपुर से जो काशीपुर के लिए रेलवे लाइन बनाने का सर्वे किया गया है। उसके बारे में वह अध्ययन करने के कार्रवाई करेंगे। 

धामपुर के अंडरपास निर्माण के बारे में महाप्रबंधक ने बताया कि रेल विभाग हर साल करीब 115 फाटकों पर अंडरपास का निर्माण करता है। उन्हें यह जानकारी नहीं है कि यह किस प्रगति पर है यदि टेंडर प्रक्रिया हो गई है तो जल्द ही अंडरपास का निर्माण होगा।  वह इसके लिए अधिकारियों से वार्ता करेंगे। फिलहाल रेल विभाग द्वारा इस प्रकार के सर्वे किए जाते रहते हैं। 
 

उन्होंने बताया कि रेलवे का भवन बहुत बढ़िया बना है इससे यात्रियों को बहुत लाभ मिलेगा। रेलवे स्टेशन पर टीन सर्दी, गर्मी, बरसात बचाव के लिए शेड डलवाने  के बाबत पूछे जाने पर महा प्रबंधन ने कहा कि कि यदि ऐसा है तो यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए विचार किया जाएगा जो भी समस्याएं होंगी उनका समाधान होगा महाप्रबंधक प्लेटफार्म नंबर एक का निरीक्षण करने के बाद नगीना के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर उनके साथ रेल विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed