Bijnor News: महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, दिए आवयश्क दिशा निर्देश
Bijnor News: बिजनौर में उत्तरी रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने धामपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कहा कि यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रख बेहतरी के लिए प्रयास किया जाएगा।
विस्तार
आधुनिक जनरल प्रतीक्षालय बनाया जाएगा
निरीक्षण के बाद महा प्रबंधक ने बताया कि धामपुर में रेलवे स्टेशन के ऊपर बना प्रथम और द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय को एक बनाकर आधुनिक जनरल प्रतीक्षालय बनाया जाएगा। जनरल प्रतीक्षालय में वही सुविधा रहेगी, जो प्रथम और द्वितीय श्रेणी के यात्रियों के लिए रहती है। इस दौरान गांव जैतरा निवासी सतीश कुमार चौहान, ग्राम प्रधान सुनीता चौहान, आदित्य कुमार एडवोकेट आदि ने धामपुर में कई ऐसी ट्रेनों का स्टॉपेज बनाए जाने के लिए ज्ञापन दिया, जो मांग किए जाने के बाद भी नहीं रुक रही है।
वंदे भारत को धामपुर स्टेशन पर रोकना संभव नहीं: महाप्रबंधक
वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज के बारे में महाप्रबंधक ने बताया कि यहां पर यात्रियों की संख्या बहुत कम है इसलिए यहां पर रोक पाना संभव नहीं है। महाप्रबंधक ने एक प्रश्न के जवाब में बताया कि धामपुर से जो काशीपुर के लिए रेलवे लाइन बनाने का सर्वे किया गया है। उसके बारे में वह अध्ययन करने के कार्रवाई करेंगे।
धामपुर के अंडरपास निर्माण के बारे में महाप्रबंधक ने बताया कि रेल विभाग हर साल करीब 115 फाटकों पर अंडरपास का निर्माण करता है। उन्हें यह जानकारी नहीं है कि यह किस प्रगति पर है यदि टेंडर प्रक्रिया हो गई है तो जल्द ही अंडरपास का निर्माण होगा। वह इसके लिए अधिकारियों से वार्ता करेंगे। फिलहाल रेल विभाग द्वारा इस प्रकार के सर्वे किए जाते रहते हैं।
उन्होंने बताया कि रेलवे का भवन बहुत बढ़िया बना है इससे यात्रियों को बहुत लाभ मिलेगा। रेलवे स्टेशन पर टीन सर्दी, गर्मी, बरसात बचाव के लिए शेड डलवाने के बाबत पूछे जाने पर महा प्रबंधन ने कहा कि कि यदि ऐसा है तो यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए विचार किया जाएगा जो भी समस्याएं होंगी उनका समाधान होगा महाप्रबंधक प्लेटफार्म नंबर एक का निरीक्षण करने के बाद नगीना के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर उनके साथ रेल विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
