सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bijnor News ›   A scam of 52 lakhs has been exposed in the investigation of the fertilizer godown of Sugarcane Committee Sayohara in Bijnor

Big scam: 52 लाख के घोटाले का खुलासा, गोदाम के सुपरवाइजर से होगी रिकवरी, जानें पूरा मामला

संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर Published by: कपिल kapil Updated Thu, 30 Jun 2022 01:48 AM IST
विज्ञापन
सार

अधिकारियों की जांच में 52 लाख रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ है। बताया गया कि गोदाम के सुपरवाइजर से ही रिकवरी की जाएगी। जानिए आखिर पूरा मामला क्या है।

A scam of 52 lakhs has been exposed in the investigation of the fertilizer godown of Sugarcane Committee Sayohara in Bijnor
रुपये - फोटो : pixabay
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिजनौर में गन्ना समिति स्योहारा के खाद गोदाम की जांच में डीएपी, दवाइयां, एनपीके और यूरिया गायब मिला। जांच अधिकारियों ने करीब 52 लाख रुपये का घोटाला सामने लाया। वर्ष 2019 में इसकी जांच हुई थी और अक्टूबर 2020 में जांच रिपोर्ट दी गई थी। अब इस मामले की दोबारा जांच हुई है। अंतिम जांच 31 मार्च 2022 को पूरी हुई, जिसमें यह घोटाला पकड़ में आया। डीसीओ ने गोदाम में घोटाला एवं आरोपियों से रिकवरी के लिए उप गन्ना आयुक्त को जानकारी दी।

loader
Trending Videos


शासन के आदेश पर समितियों के खाद गोदामों की वर्ष 2014-15 से 2019-20 तक जांच हुई थी। जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि उनकी शिकायत पर 2019 में गन्ना समिति के खाद गोदामों की जांच हुई थी। जांच टीम ने 2020 में रिपोर्ट सौंपी। तकनीकी कमी के कारण अधिकारियों ने इस मामले की दोबारा जांच बैठाई। जांच टीम में शामिल तत्कालीन अपर सांख्यिकी अधिकारी गन्ना विकल भारती, सचिव धामपुर मनोज, ऑडिटर फतेह सिंह, लेखाकार संजीव त्यागी, सूरज सिंह लेखाकार ने 31 मार्च 2022 को आख्या दी, जिसमें 52 लाख का घोटाला सामने आया। जांच में खाद गोदाम से यूरिया, डीएपी, दवाइयां आदि का गायब थीं। डीसीओ ने बताया कि इस मामले में गोदाम के सुपरवाइजर से रिकवरी होगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि सदाफल, मुकरपुर, मेवा नवादा खाद गोदामों में भी 29 लाख 81 हजार 562 रुपये का घोटाला सामने आया है। इन खाद गोदाम पर 5743 कट्टे यूरिया, 195 कट्टे डीएपी, 324 कट्टे एनपीके, जैव उर्वरक 1031 लीटर, टिलर दो आदि गायब मिले। बताया कि इफ्को, कृभको का करीब 17 लाख का डीएपी और एनपीके खाद समितियों पर नहीं पहुंचा। 

यह भी पढ़ें: Saharanpur: कुदरत के कहर से गांव में मचा हाहाकार, बिजली गिरने से दो मकान क्षतिग्रस्त, देखें तस्वीरें

शासन के निर्देश पर उनकी शिकायत पर खाद गोदामों की जांच आरंभ हुई थी। वर्ष 2020 में आई जांच रिपोर्ट में तकनीकी गड़बड़ी के कारण दोबारा जांच कराई थी। यह जांच 31 मार्च 22 की जांच पूरी हो गई थी। जांच में खाद गोदामों पर करीब 52 लाख का घोटाला सामने आया। उप गन्ना आयुक्त को आरोपितों से रिकवरी कराने एवं मामले की पूरी जानकारी दे दी है। - यशपाल सिंह, डीसीओ

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed