{"_id":"6945972a28bb355574048bb9","slug":"an-illegal-gas-refilling-operation-in-a-car-was-busted-bijnor-news-c-27-1-bij1002-167859-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: कार में अवैध ढंग से गैस रिफलिंग का किया भंडाफोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: कार में अवैध ढंग से गैस रिफलिंग का किया भंडाफोड़
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन
चांदपुर में खाद्य टीम द्वारा अवैध रूप से हो रही कार रिफलिंग के दौरान पकड़े घरेलू गैस सिलेंडर
विज्ञापन
चांदपुर। मोहल्ला सराय रफी में शुक्रवार की शाम क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी की अगुवाई में मारे छापे में एक कार में गैस रिफलिंग होते हुए पकड़ी गई। टीम ने मौके से 25 गैस सिलिंडर और रिफलिंग के उपकरण जब्त किए है। आरोपी दुकानदार भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आशाराम पाल ने बताया कि सूचना मिली कि मोहल्ला सराय रफी में रहमानिया स्कूल मार्ग पर गंदा नाला के पास एक दुकान में अवैध रूप से एलपीजी रिफलिंग की जा रही है। मौके से 25 सिलिंडरों में आठ सिलिंडर भरे हुए, 16 सिलिंडर खाली मिले। एक कॉमर्शियल सिलिंडर भरा हुआ भी मिला है। टीम को उपकरण में छह इलेक्ट्रॉनिक रिफिलर व एक डिजिटल वजन मशीन भी मौके से मिली है।
डीएसओ अभय प्रताप सिंह ने बताया बरामद सिलेंडर और उपकरणों को अमन एचपी गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में दे दिया गया हैवाहन को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। जिलाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद आरोपी और वाहन स्वामी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आशाराम पाल ने बताया कि सूचना मिली कि मोहल्ला सराय रफी में रहमानिया स्कूल मार्ग पर गंदा नाला के पास एक दुकान में अवैध रूप से एलपीजी रिफलिंग की जा रही है। मौके से 25 सिलिंडरों में आठ सिलिंडर भरे हुए, 16 सिलिंडर खाली मिले। एक कॉमर्शियल सिलिंडर भरा हुआ भी मिला है। टीम को उपकरण में छह इलेक्ट्रॉनिक रिफिलर व एक डिजिटल वजन मशीन भी मौके से मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएसओ अभय प्रताप सिंह ने बताया बरामद सिलेंडर और उपकरणों को अमन एचपी गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में दे दिया गया हैवाहन को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। जिलाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद आरोपी और वाहन स्वामी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
