{"_id":"6976fda6560c5f3ba70c27cc","slug":"bijnor-after-a-fight-with-his-wife-the-young-man-committed-suicide-by-going-to-his-in-laws-house-2026-01-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: पत्नी से हुआ झगड़ा तो ससुराल जाकर युवक ने कर लिया सुसाइड, पेड़ पर लटका मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: पत्नी से हुआ झगड़ा तो ससुराल जाकर युवक ने कर लिया सुसाइड, पेड़ पर लटका मिला शव
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 26 Jan 2026 11:07 AM IST
विज्ञापन
सार
The young man committed suicide:स्योहारा निवासी विपिन का पत्नी से आएदिन झगड़ा हो रहा था। इसे विपिन तंग आ चुका था। रविवार को उसने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी का रोकर बुरा हाल था।
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
पत्नी से झगड़कर ससुराल के गांव अमीरपुर आए विपिन (38) ने जामुन के पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी। विपिन चार दिनों से अपनी ससुराल में ही ठहरा हुआ था, जबकि पत्नी हरिद्वार में रहकर काम करती है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Trending Videos
स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव सदाफल निवासी विपिन (38) पुत्र गोपाल सिंह ने अपनी ससुराल गांव अमीरपुर में जामुन के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि विपिन चार दिन पहले पत्नी से विवाद के बाद ससुराल आया था। परिजनों के अनुसार विपिन पत्नी विमलेश, दो बहनों और दो साल के साथ हरिद्वार में एक फैक्टरी में काम करता था। किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें विपिन ने गुस्से में मोबाइल फोन तोड़ दिया और ससुराल चला आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार दोपहर विपिन अमीरपुर गांव से बाहर इकबाल अहमद के खेत में गया, जहां जामुन के पेड़ में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। काफी देर तक वापस न लौटने पर जब तलाश की गई तो उसका शव पेड़ से लटका मिला। ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार ने पुलिस को सूचना दी।
सीओ धामपुर अभय कुमार पांडेय, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया गृह क्लेश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।
