{"_id":"69766cdebc03182bb40bf537","slug":"honeytrap-policeman-accused-of-blackmailing-petrol-pump-owner-goes-missing-bijnor-news-c-27-1-smrt1004-170908-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"हनीट्रैप : पेट्रोल पंप स्वामी से ब्लैकमेलिंग के आरोपी पुलिसकर्मी गायब हुए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हनीट्रैप : पेट्रोल पंप स्वामी से ब्लैकमेलिंग के आरोपी पुलिसकर्मी गायब हुए
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। हनीट्रैप में फंसाकर पेट्रोल पंप स्वामी को ब्लैकमेल करने के मामले में किरतपुर थाने में तैनात आरोपी दोनों पुलिसकर्मी फोन बंद करके गायब हो गए हैं, जिन्हें निलंबित किया जा चुका है। मामले में पुलिस ने किरतपुर पालिका के सभासद को गिरफ्तार कर लिया था। रविवार को किरतपुर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी। वहीं हनीट्रैप में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो बनाने वाली आरोपी महिला से पुलिस ने पूछताछ करना चाहती थी, मगर उसे दौरे पड़ने लगे। वह अस्पताल में भर्ती है।
किरतपुर के एक पेट्रोल पंप स्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप था कि महिला फौजिया ने कई दिनों तक फोन किए और मिलने की इच्छा जाहिर की। वह मिलने के लिए पहुंचा तो महिला उसे बिजनौर शहर के रिमझिम होटल में ले गई, जहां उसने शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो भी बना ली। 21 जनवरी पड़ोसी आदिल के घर पर थाना किरतपुर में तैनात सिपाही लालू यादव और पुनीत त्यागी ने फौजिया की ओर से दिए गए शिकायती पत्र और वीडियो को दिखाया। उन्होंने महिला को मैनेज करने की बात कही। इस मामले में दस लाख रुपये की डिमांड की गई।
इस साजिश में सभासद शाहवेज भी शामिल रहा, जो पेट्रोलपंप स्वामी का दोस्त था और उसकी आर्थिक स्थिति जानता था। आरोप है कि शाहवेज महिला से पहचान बताकर रकम की व्यवस्था कराने का आश्वासन देता रहा। मामले में महिला फौजिया, सभासद शाहवेज, आदिल, सिपाही लालू यादव और सिपाही पुनीत त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने सभासद को गिरफ्तार करते हुए चालान कर दिया था। अब दोनों सिपाही, भाकियू के मंडल प्रवक्ता आदिल और महिला की गिरफ्तारी होना बाकी है।
Trending Videos
किरतपुर के एक पेट्रोल पंप स्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप था कि महिला फौजिया ने कई दिनों तक फोन किए और मिलने की इच्छा जाहिर की। वह मिलने के लिए पहुंचा तो महिला उसे बिजनौर शहर के रिमझिम होटल में ले गई, जहां उसने शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो भी बना ली। 21 जनवरी पड़ोसी आदिल के घर पर थाना किरतपुर में तैनात सिपाही लालू यादव और पुनीत त्यागी ने फौजिया की ओर से दिए गए शिकायती पत्र और वीडियो को दिखाया। उन्होंने महिला को मैनेज करने की बात कही। इस मामले में दस लाख रुपये की डिमांड की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस साजिश में सभासद शाहवेज भी शामिल रहा, जो पेट्रोलपंप स्वामी का दोस्त था और उसकी आर्थिक स्थिति जानता था। आरोप है कि शाहवेज महिला से पहचान बताकर रकम की व्यवस्था कराने का आश्वासन देता रहा। मामले में महिला फौजिया, सभासद शाहवेज, आदिल, सिपाही लालू यादव और सिपाही पुनीत त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने सभासद को गिरफ्तार करते हुए चालान कर दिया था। अब दोनों सिपाही, भाकियू के मंडल प्रवक्ता आदिल और महिला की गिरफ्तारी होना बाकी है।
