{"_id":"69766bc1f54de7d39b00c187","slug":"overhead-tank-not-built-for-three-years-not-getting-adequate-water-supply-bijnor-news-c-27-1-bij1007-170872-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: तीन साल से नहीं बना ओवरहेड टैंक, नहीं मिल रही पर्याप्त जलापूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: तीन साल से नहीं बना ओवरहेड टैंक, नहीं मिल रही पर्याप्त जलापूर्ति
विज्ञापन
विज्ञापन
अफजलगढ़। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम मोहम्मद अलीपुर चौहड़ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जा रहा है। काम शुरू हुए करीब तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी ओवरहेड टैंक का पूर्ण निर्माण नहीं कराया जा सका। सीधे नलकूप से लगभग आधा-पौन घंटा पानी की आपूर्ति की जाती है जो अधिकतर टंकियों तक नहीं पहुंच पाता है। ग्रामीणों ने शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारू कराने की मांग की है।
गांव में 30 जून 2023 को ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। कार्य विंध्या गाजा संस्था द्वारा करीब दो करोड़ रुपये की लागत से किया जाना है। इस ओवरहेड टैंक से पंचायत के छह गांवों की करीब दो हजार से अधिक की आबादी को पेयजल का लाभ मिलेगा। ग्रामीणों के अनुसार तीन साल बीतने पर भी ओवरहेड टैंक का निर्माण पूरा नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने टैंक का निर्माण पूरा कराकर पेयजल आपूर्ति कराने की मांग की है।
ग्रामीण तसलीम अहमद का कहना है कि टैंक नहीं बनने से गांव में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। शीघ्र पूर्ण रूप से पेयजल की आपूर्ति कराई जाए।
ग्रामीण अब्दुल वाहिद का कहना है कि अभी ओवरहेड टैंक ही पूरा नहीं बन पाया है। फिर पानी की आपूर्ति किस तरह से होगी। टैंक निर्माण से पूर्व ही पाइप लाइन बिछा दी गई है। नलकूप से सीधे थोड़ा बहुत पानी की आपूर्ति हो रही है। सब जगह पानी नहीं पहुंचता है।
ग्रामीण संजीव कुमार का कहना है कि विभाग की हीलाहवाली के कारण तीन साल बीतने के बाद भी ओवरहेड टैंक का निर्माण नहीं कराया जा सका। आधा बना ओवरहेड टैंक शोपीस बना हुआ है। उन्हें आधा घंटा ही पानी मिल पा रहा है। इसके अलावा कई जगह पर पाइप लीकेज हो रहे हैं। ओवरहेड टैंक का शीघ्र निर्माण कराकर पानी की आपूर्ति शुरू की जानी चाहिए।
ग्रामीण राहुल कुमार का कहना है कि पानी की आपूर्ति के लिए कई बार जल निगम के भी अधिकारियों से मांग की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पानी की शीघ्र आपूर्ति की जाए।
जल निगम के सहायक अभियंता अकबर हसन ने बताया कि अधिकतर कार्य पूरा करा दिया गया है। शेष कार्य को पूरा कराकर शीघ्र पेयजल समस्या का समाधान कराया जाएगा।
Trending Videos
गांव में 30 जून 2023 को ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। कार्य विंध्या गाजा संस्था द्वारा करीब दो करोड़ रुपये की लागत से किया जाना है। इस ओवरहेड टैंक से पंचायत के छह गांवों की करीब दो हजार से अधिक की आबादी को पेयजल का लाभ मिलेगा। ग्रामीणों के अनुसार तीन साल बीतने पर भी ओवरहेड टैंक का निर्माण पूरा नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने टैंक का निर्माण पूरा कराकर पेयजल आपूर्ति कराने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीण तसलीम अहमद का कहना है कि टैंक नहीं बनने से गांव में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। शीघ्र पूर्ण रूप से पेयजल की आपूर्ति कराई जाए।
ग्रामीण अब्दुल वाहिद का कहना है कि अभी ओवरहेड टैंक ही पूरा नहीं बन पाया है। फिर पानी की आपूर्ति किस तरह से होगी। टैंक निर्माण से पूर्व ही पाइप लाइन बिछा दी गई है। नलकूप से सीधे थोड़ा बहुत पानी की आपूर्ति हो रही है। सब जगह पानी नहीं पहुंचता है।
ग्रामीण संजीव कुमार का कहना है कि विभाग की हीलाहवाली के कारण तीन साल बीतने के बाद भी ओवरहेड टैंक का निर्माण नहीं कराया जा सका। आधा बना ओवरहेड टैंक शोपीस बना हुआ है। उन्हें आधा घंटा ही पानी मिल पा रहा है। इसके अलावा कई जगह पर पाइप लीकेज हो रहे हैं। ओवरहेड टैंक का शीघ्र निर्माण कराकर पानी की आपूर्ति शुरू की जानी चाहिए।
ग्रामीण राहुल कुमार का कहना है कि पानी की आपूर्ति के लिए कई बार जल निगम के भी अधिकारियों से मांग की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पानी की शीघ्र आपूर्ति की जाए।
जल निगम के सहायक अभियंता अकबर हसन ने बताया कि अधिकतर कार्य पूरा करा दिया गया है। शेष कार्य को पूरा कराकर शीघ्र पेयजल समस्या का समाधान कराया जाएगा।
