Bijnor: गन्ने के खेत में छिलाई कर रहे युवकों पर गुलदार का हमला, दो घायल, किसानों व ग्रामीणाें में दहशत
कालागढ़ के मुरलीवाला डेरों गांव में गन्ने की छिलाई कर रहे युवकों पर गुलदार ने हमला कर दिया। दो युवक घायल हुए, ग्रामीणों ने शोर मचाकर जान बचाई। वन विभाग को सूचना दी गई।
विस्तार
बिजनौर के कालागढ़ में सीमावर्ती ग्राम मुरलीवाला डेरों के खेतों में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गन्ने की छिलाई कर रहे युवक कृष्णा पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। हमले में कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गया।
बचाव में पहुंचे युवक पर भी किया हमला
कृष्णा की चीख-पुकार सुनकर उसे बचाने के लिए खेत में पहुंचे मनजीत सिंह पर भी गुलदार ने झपट्टा मारा। गनीमत रही कि आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मनजीत सिंह को पीछे खींच लिया, जिससे उसकी जान बच सकी।
यह भी पढ़ें: सोनू कश्यप हत्याकांड: परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को रोका, पुलिस ने सीमा से लौटाया
शोरगुल से भागा गुलदार
ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह कृष्णा को खेत से बाहर निकाला। गुलदार के हमले की सूचना फैलते ही आसपास काम कर रहे अन्य श्रमिक भी मौके पर पहुंच गए, जिसके चलते गुलदार जंगल की ओर भाग गया।
घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया
कृषक गुरमुख सिंह ने बताया कि कृष्णा को प्राथमिक उपचार के लिए अफजलगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा है। फिलहाल उसकी हालत पर नजर रखी जा रही है।
वन विभाग को दी गई सूचना, काम ठप
घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। गुलदार की सक्रियता के चलते क्षेत्र के खेतों में काम बंद कर दिया गया है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
