{"_id":"6968a9a15074261834045fab","slug":"bijnor-private-bus-goes-out-of-control-near-afzalgarh-four-passengers-escape-unhurt-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: अफजलगढ़ में निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में घुसी, बाल-बाल बचे चार यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: अफजलगढ़ में निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में घुसी, बाल-बाल बचे चार यात्री
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बिजनाैर
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Thu, 15 Jan 2026 02:58 PM IST
विज्ञापन
सार
बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र में मोहम्मदपुर राजौरी के पास निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसी। बस में केवल चार सवारियां थीं, सभी सुरक्षित। चालक के नशे में होने की आशंका।
हादसे का शिकार हुई बस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिजनौर जनपद में अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राजौरी के निकट गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। भूतपुरी-ठाकुरद्वारा मार्ग पर चल रही एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसी।
Trending Videos
बस में थीं सिर्फ चार सवारियां
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8:30 बजे निजी बस भूतपुरी से ठाकुरद्वारा के लिए रवाना हुई थी। सुआवाला से बस में केवल चार सवारियां सवार हुई थीं। कुछ दूरी तय करने के बाद ही बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: सोनू कश्यप हत्याकांड: परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को रोका, पुलिस ने सीमा से लौटाया
सवारियों को आई मामूली चोट
हादसे में बस सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि बस में अधिक सवारी नहीं थीं और सामने से कोई अन्य वाहन नहीं आ रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
चालक के नशे में होने का आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक अत्यधिक नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
