{"_id":"696e2a1e57fa3b67cc0f718c","slug":"bijnor-the-dog-which-circled-the-temple-for-seven-days-admitted-to-delhi-hospital-2026-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: सात दिन तक मंदिर की परिक्रमा करने वाला कुत्ता दिल्ली अस्पताल में भर्ती, जांच में सामने आई ये बीमारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: सात दिन तक मंदिर की परिक्रमा करने वाला कुत्ता दिल्ली अस्पताल में भर्ती, जांच में सामने आई ये बीमारी
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 19 Jan 2026 06:27 PM IST
विज्ञापन
सार
नगीना के नंदलाल देवता महाराज के मंदिर में परिक्रमा करने वाले कुत्ते की आंतों में सूजन है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं इस कुत्ते की परिक्रमा के कारण मंदिर में भक्तों का आना बढ़ गया है। सोमवार को भी मंदिर में भीड़ लगी रही और लोग कुत्ते के बारे में पूछते रहे।
मंदिर में परिक्रमा करता कुत्ता। फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नगीना क्षेत्र के गांव नंदपुर में स्थित नंदलाल देवता महाराज के मंदिर में परिक्रमा करने वाले कुत्ते का दिल्ली अस्पताल में इलाज जारी है। उसकी आंतों में सूजन आने की बात सामने आई है। कुत्ते को 24 घंटे आईसीयू में भर्ती रखा गया। उधर, गांव के मंदिर में कुत्ते के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए हवन कराया गया। मंगलवार को भंडारे का आयोजन होगा।
Trending Videos
सात दिन तक कुत्ते द्वारा की गई परिक्रमा को लेकर चर्चा में आए नगीना- बढ़ापुर मार्ग पर स्थित प्राचीन मंदिर में श्रद्धालुओं का आवागमन लगातार बना हुआ है। मंदिर परिसर में काफी संख्या में दुकानें सज गईं हैं। दूरदराज से भी हजारों लोग रोजाना मंदिर पहुंचकर प्रसाद चढ़ा रहे हैं। कुत्ते को इलाज के लिए दिल्ली लेकर गए प्रेम पथ एनिमल शेल्टर ट्रस्ट के अश्वनी चित्रांश ने बताया कि कुत्ते का दिल्ली मैक्स पेट जेड अस्पताल में इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें उसकी आंतों में सूजन की बात आई है। उनका कहना है कि कुत्ते द्वारा फूल, गाजर का हलवा, बतासे इत्यादि चीज पिछले दिनों खाई गईं हैं, जिससे इस तरह की सूजन की समस्या सामने आई है। इस सूजन को समाप्त करने के लिए दवाई दी जा रही है। अब उसने खाना शुरू कर दिया है। रविवार को ढाई सौ ग्राम पनीर खाया, वहीं सोमवार को चावल-सोयाबीन खिलाया गया। बताया कि कुत्ते की कई तरह की जांच कराई गईं। अन्य सभी जांच सामान्य हैं।
अश्वनी चित्रांश ने बताया कि कुत्ते को 24 घंटे के बाद आईसीयू से बाहर निकाल लिया गया है। उधर, ग्राम नंदपुर निवासी अश्वनी सैनी, अंकुश सैनी, अमित सैनी, हिमांशु सैनी आदि का कहना है कि गांव में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है।
