{"_id":"68c85736a617ed50190d7df2","slug":"cutting-is-not-stopping-arrangements-are-falling-short-bijnor-news-c-27-1-smrt1009-160246-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: नहीं रुक रहा कटान, कम पड़ रहे इंतजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: नहीं रुक रहा कटान, कम पड़ रहे इंतजाम
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:43 PM IST
विज्ञापन

बिजनौर में गंगा बैराज के तटबंध का कटान रोकने के लिए गंगा की धारा को मोड़ने के लिए मेढ़ बनाते ग्
विज्ञापन
बिजनौर। बीते आठ दिन से बिजनौर गंगा बैराज के तटबंध पर कटान चल रहा है। तभी से कटान रोकने का काम दिन रात किया गया, मगर तमाम इंतजाम गंगा की धारा में बहते जा रहे हैं। अब 24 घंटे में पुराने तटबंध के पास 10 फीट तक जमीन का कटान हो चुका है जबकि नए तटबंध को बचाने के लिए फाइबर का कपड़ा लगा के अलावा ग्रामीण गंगा की धारा को मोड़ने के लिए मेढ़ बना रहे हैं।
सोमवार को मिट्टी के भरे हुए कट्टे डालने का काम मजदूरों के बजाए जेसीबी से किया गया। जेसीबी एक साथ ही बीस से तीस कट्टों को तटबंध के अंदर की ओर लगा रही है। जो मजदूर सिर पर उठाकर कट्टे डाल रहे थे, उन्हें अब सिर्फ कट्टों में मिट्टी भरने में लगा दिया गया है। इसके साथ करीब नौ सौ मीटर लंबे नए तटबंध के अंदर की तरफ कपड़ेनुमा फाइबर की शीट लगा दी गई है। जिससे पानी के संग तटबंध की मिट्टी ना बहने पाए।
उधर रविवार तक जो लकड़ी की बल्ली और पेड़ कटान रोकने के लिए लगे हुए थे, सोमवार की दोपहर तक काफी मात्रा में बह गए। कई जगहों पर वे बल्लियां भी पानी में बह गई। नए तटबंध को छोड़ दें तो पुराने तटबंध पर रावली की ओर से भी तेजी से कटान बढ़़ चुका है। रविवार को इस तटबंध के नीचे की ओर काफी जमीन बची थी, लेकिन सोमवार तक काफी कटान हो गया। गंगा इस जमीन का कटान करते हुए तेजी से तटबंध की तरफ बढ़ रही है। इसके साथ ही कटान का दायरा भी बढ़ता जा रहा है।
n तेजी से चल रहा काम : अधिशासी अभियंता : मध्य गंगा बैराज नहर खंड के अधिशासी अभियंता बृजेश मौर्य ने बताया कि कटान रोकने के लिए तेजी से काम चल रहा है।

Trending Videos
सोमवार को मिट्टी के भरे हुए कट्टे डालने का काम मजदूरों के बजाए जेसीबी से किया गया। जेसीबी एक साथ ही बीस से तीस कट्टों को तटबंध के अंदर की ओर लगा रही है। जो मजदूर सिर पर उठाकर कट्टे डाल रहे थे, उन्हें अब सिर्फ कट्टों में मिट्टी भरने में लगा दिया गया है। इसके साथ करीब नौ सौ मीटर लंबे नए तटबंध के अंदर की तरफ कपड़ेनुमा फाइबर की शीट लगा दी गई है। जिससे पानी के संग तटबंध की मिट्टी ना बहने पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर रविवार तक जो लकड़ी की बल्ली और पेड़ कटान रोकने के लिए लगे हुए थे, सोमवार की दोपहर तक काफी मात्रा में बह गए। कई जगहों पर वे बल्लियां भी पानी में बह गई। नए तटबंध को छोड़ दें तो पुराने तटबंध पर रावली की ओर से भी तेजी से कटान बढ़़ चुका है। रविवार को इस तटबंध के नीचे की ओर काफी जमीन बची थी, लेकिन सोमवार तक काफी कटान हो गया। गंगा इस जमीन का कटान करते हुए तेजी से तटबंध की तरफ बढ़ रही है। इसके साथ ही कटान का दायरा भी बढ़ता जा रहा है।
n तेजी से चल रहा काम : अधिशासी अभियंता : मध्य गंगा बैराज नहर खंड के अधिशासी अभियंता बृजेश मौर्य ने बताया कि कटान रोकने के लिए तेजी से काम चल रहा है।
बिजनौर में गंगा बैराज के तटबंध का कटान रोकने के लिए गंगा की धारा को मोड़ने के लिए मेढ़ बनाते ग्